मैच (29)
IND vs SA (1)
ILT20 (1)
NZ vs WI (1)
The Ashes (1)
Sheffield Shield (1)
NPL (3)
SMAT (19)
WBBL (2)
ख़बरें

रायपुर में गेंदबाज़ी के दौरान बर्गर को लगी हैमस्ट्रिंग में चोट

भारत के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में अपना सातवां ओवर डालते हुए चोटिल हुए बर्गर

Firdose Moonda
फ‍िरदौस मूंडा
03-Dec-2025 • 6 hrs ago
Nandre Burger celebrates a wicket in the first over, Pakistan vs South Africa, 2nd ODI, Rawalpindi, November 6, 2025

नांद्रे बर्गर कुछ समय पहले ही चोट के बाद वापस लौटे थे  •  AFP via Getty Images

साउथ अफ़्रीका के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर भारत के ख़िलाफ़ रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इस चोट की वज़ह से उनका यह सीज़न प्रभावित हो सकता है।
बर्गर ने अपना सातवां ओवर शुरू किया लेकिन रन-अप के दौरान वह दो बार लड़खड़ाए और उनके दाएं पैर में तकलीफ़ दिखी। मैदान से बाहर जाते हुए उन्होंने अपना दायां घुटना पकड़ा हुआ था। उनके ओवर की बची हुई पांच गेंदें एडन मारक्रम ने डाली।
ESPNcricinfo को पता चला है कि बर्गर के चोट का आंकलन किया जा रहा है और ऐसे अनुमान हैं कि उनके दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट आई है। इस चोट के कारण साउथ अफ़्रीका के इस मैच और साथ ही शनिवार को होने वाले तीसरे वनडे पर भी प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि बर्गर T20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और अनरिख़ नॉर्खिये की वापसी होने वाली है। वैसे अगर अब साउथ अफ़्रीका को ज़रूरत पड़ी तो नॉर्खिये को पहले भी बुलाया जा सकता है। साउथ अफ़्रीका की टीम पहले ही बिना कगिसो रबाडा के है, जो पसलियों की चोट के कारण बाहर हैं और जेराल्ड कोएत्ज़ी को भी भारत दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है।
बर्गर का इतिहास चोटों से भरा हुआ है और पीठ के निचले हिस्से के फ्रैक्चर होने के कारण वह अक्टूबर 2024 से सितम्बर 2025 तक टीम से बाहर थे। वह SA20 के पिछले सीज़न में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन आगामी सीज़न के लिए उनकी टीम जोबर्ग सुपर किंग्स ने उन्हें R6.3 मिलियन में फ़िर से टीम में शामिल किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत बॉक्सिंग डे पर होगी लेकिन बर्गर अब उसके लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

Firdose Moonda is ESPNcricinfo's correspondent for South Africa and women's cricket