मैच (29)
IND vs SA (1)
ILT20 (1)
NZ vs WI (1)
The Ashes (1)
Sheffield Shield (1)
NPL (3)
SMAT (19)
WBBL (2)
फ़ीचर्स

आंकड़े: रिकॉर्ड 11वीं बार कोहली ने लगाया बैक-टू-बैक शतक

विराट कोहली ने अपना 53वां वनडे और 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया

Virat Kohli charged down to pull one over mid-on, India vs South Africa, 2nd ODI, Raipur, December 3, 2025

विराट कोहली ने वनडे सीरीज़ में लगातार दूसरा शतक लगाया  •  AFP/Getty Images

358/5 - साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर। रिकॉर्ड 401/3 का है जो 2010 में ग्वालियर में बना था। रांची में खेले गए पिछले वनडे का 349/8 का स्कोर अब तीसरा सबसे बड़ा।
195 - विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी। यह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत की तरफ़ से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पिछला रिकॉर्ड 194 रनों का था, जब 2010 में सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक ने ग्वालियर में दूसरे विकेट के लिए साझेदारी निभाई थी।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड। पिछला रिकॉर्ड कोहली और अजिंक्य रहाणे के नाम था, जिन्होंने 2018 में डरबन में 189 रनों की साझेदारी निभाई थी।
11 - वनडे में 11वीं बार कोहली ने बैक-टू-बैक शतक लगाया है जो किसी भी बल्लेबाज़ से ज़्यादा है। इसके बाद लिस्ट में एबी डीविलियर्स का नंबर आता है जिन्होंने 6 बार लगातार दो मैचों में शतक लगाया था।
77 - ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों में शतक लगाया जो भारत की तरफ़ से साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरा सबसे तेज़ शतक है। रिकॉर्ड यूसुफ़ पठान के नाम दर्ज़ है, जिन्होंने 2011 में 68 गेंदों में शतक लगाया था। घर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड संजय मांजरेकर के नाम था, जिन्होंने 1991 में नई दिल्ली में 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
7 - साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ विराट कोहली ने सातवां शतक लगाया है। उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घर में पिछले 5 वनडे में 4 शतक लगाया है जिसमें पिछले तीन मैचों में लगातार तीन शतक हैं।
34 - कोहली के द्वारा अब तक 34 वेन्यू पर वनडे शतक लगाया गया है और इसमें सबसे नया नाम रायपुर का है। सचिन तेंदुलकर के नाम भी 34 अलग वेन्यू पर वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है।
17 - लिस्ट ए क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ के नाम 17 शतक हैं। अपना पहला वनडे शतक लगाने से पहले सबसे ज़्यादा लिस्ट ए शतक का ये रिकॉर्ड है। मैथ्यू हेडन ने 16 लिस्ट ए शतक लगाने के बाद 2001 में भारत के ख़िलाफ़ अपना पहला वनडे शतक लगाया था। इसके अलावा 13 और बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम 17 या उससे ज़्यादा लिस्ट ए शतक हैं लेकिन उन्होंने अभी तक वनडे शतक नहीं लगाया है।
33 - वनडे में कोहली ने 33वीं बार 150 या उससे ज़्यादा रनों की साझेदारी की है जो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सबसे ज़्यादा है। इससे पिछला रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 32 बार 150 से ज़्यादा की साझेदारी निभाई थी। ऋतुराज 14वें साथी बने जिनके साथ कोहली ने 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी निभाई।
3 - तीसरी बार साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक ही पारी में दो भारतीय बल्लेबाज़ों ने शतक बनाया है। इससे पहले 1991 में रवि शास्त्री और मांजरेकर एवं 2001 में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने एक ही पारी में शतक लगाया था।
कुल मिलाकर 44वां ऐसा मौका जब एक ही वनडे पारी में दो भारतीय बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया। 2023 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वानखेड़े में कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक के बाद पहली बार। साउथ अफ़्रीका की तरफ से एक ही पारी में 30 बार दो शतक का रिकॉर्ड बना है (भारत के बाद दूसरा सबसे ज़्यादा)

Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo