मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, लॉन्ग ऑन के फील्डर ने दायीं ओर दौड़ लगाई लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए और इसी के साथ पारी समाप्त
DC vs SRH, 55वां मैच at Hyderabad, IPL, May 05 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
11.09 pm अक्षर पटेल और पैट कमिंस से अंपायर चर्चा कर रहे हैं। संकेत अच्छे नज़र नहीं आ रहे हैं और मुक़ाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। और अब यहां से दिल्ली के खाते में 11 मुक़ाबलों में 13 अंक हैं जबकि हैदराबाद के खाते में 11 मुक़ाबले में सात अंक ही बचे रह गए हैं। जिसका मतलब है कि सनराइज़र्स हैदराबाद अब प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही बाहर हो चुकी है।
11.02 pm अगर पांच ओवर का मैच होता है तो SRH के लिए टारगेट 42 रनों का होगा। मैदान को सुखाने का काम चल रहा है, अच्छी ख़बर यह है कि दोबारा बारिश नहीं आई है।
10.40 pm कवर्स पर काफ़ी पानी है, कवर्स हटाने के दौरान मैदान पर भी काफ़ी पानी गिरा है। ऐसे में ग्राउंड स्टाफ़ को मैदान सुखाने के लिए काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ेगी।
10.35 pm बारिश रुक चुकी है, सुपर सॉपर मैदान पर लाए जा रहे हैं। हालांकि अब देखना होगा कि यहां से कितने ओवर का खेल होता है। मैदान में काफ़ी पानी भरा हुआ है और जगह-जगह कीचड़ भी हैं। हालांकि शेन वॉट्सन ने कहा कि यहां से मैदान को सुखाने में लगभग एक घंटा लग सकता है। ऐसे में इस बात की काफ़ी संभावना लग रही है कि हमें छोटे से छोटा चेज़ देखना पड़े।
10.30 pm बारिश और प्रशंसकों का उत्साह दोनों ही थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
10.20 pm बारिश अभी भी हो रही है
पांच ओवर का खेल होने के लिए 11.42 pm कटऑफ़ टाइम है
10.06 pm बारिश अभी भी हो रही है, भले ही तेज़ ना हो रही हो लेकिन लगातार हो रही है। इस मैच का कट ऑफ़ टाइम 10.50 pm था इसलिए मैच यहां से एक और घंटे अधिक यानी 11.50 तक हो सकता है, ऐसे में कम से कम पांच ओवर के खेल के लिए मैच का 11.27 pm पर होना ज़रूरी है।
9.52 pm स्थिति अब भी चिंताजनक है। बारिश अभी भी हो रही है और जिन एरिया में कवर नहीं है वहां पानी जमा हो रहा है।
कगिसो रबाडा को अस्थाई निलंबन झेलने के बाद खेलने की अनुमति मिल गई है। आनंदप्रद ड्रग्स के सेवन के चलते लगे प्रतिबंध के चलते रबाडा को IPL बीच में छोड़ स्वदेश लौटने पर मजबूर होना पड़ा था।
हैदराबाद में बारिश हो रही है, प्लेइंग एरिया का अधिकतर हिस्सा कवर्स से ढका हुआ है
9.18 pm सनराइज़र्स हैदराबाद ने शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया था। पैट कमिंस ने पहले तीनों ओवरों की पहली गेंद पर तीन विकेट चटकाए और फिर इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला थमा नहीं, जिसके चलते दिल्ली को अंत में आशुतोष को इम्पैक्ट सब के तौर पर लाना पड़ा। हालांकि आशुतोष और स्टब्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने दि्ल्ली को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है। पहली पारी में गेंद फंस कर आ रही थी, ऐसे में अगर दिल्ली को यहां से वापसी करनी है तो उनके स्पिनर्स पर काफ़ी दारोमदार होगा।
नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट लगती तो स्टार्क को जाना होता पवेलियन, ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद को गेंदबाज़ की ओर खेला था बल्ले की जड़ से
स्टार्क आए हैं स्ट्राइक पर
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को पुल किया लेकिन डीप मिडविकेट के हाथों में ही खेल पाए और फील्डर ने कोई गलती नहीं की, नियंत्रण में नहीं थे आशुतोष इसलिए गेंद ऊपर उठी बल्ले पर लगकर
ऑफ स्टंप के बाहर आए शफल करते हुए और धीमी गति की ब्लॉक होल में गेंद को ऑन साइड में खेलते ही भाग पड़े
मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को जगह बनाकर ड्राइव किया डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को पुल किया सामने की ओर
ईशान मलिंगा को दिया गया है अंतिम ओवर, ओवर द विकेट
ऑफ स्टंप के बाहर गए और धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद को फाइन लेग की ओर पुल का प्रयास लेकिन गेंद एक टप्पे में निकल गई कीपर के पास
ऑफ स्टंप के बाहर गए और लेंथ गेंद को लैप का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं बैठा पाए गेंद पर, हालांकि छोर बदल लिया
धीमी गति की शॉर्ट गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में और छोर बदला
बैकऑफ लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट पर खेला बैकफुट से
रैंप करने का प्रयास ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद पर लेकिन गेंद निकल गई, पहले लैप का मन बनाया था शॉर्ट फाइन के ऊपर से लेकिन अंत में इरादा बदला और गेंद निकल गई कीपर के पास
धीमी गति की लेंथ गेंद को पुल किया लेकिन गेंद गई एकदम ऊपर और लॉन्ग ऑन के ऊपर से गई और मिल गए आधे दर्जन रन, 81 मीटर दूर गिरी गेंद
हर्षल पटेल आक्रमण पर, ओवर द विकेट
लो फुल टॉस गेंद को डीप कवर की दिशा में ड्राइव किया, फील्डर ने दायीं ओर दौड़ लगाई लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए, अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई आशुतोष और स्टब्स के बीच
धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया डीप मिडविकेट की दिशा में और फील्डर ने बायीं ओर दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया
धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और उसे बैकफुट से खेला थर्ड की ओर
ब्लॉक होल में गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर गई
धीमी गति की शॉर्ट गेंद और उसे ग्राउंडेड पुल किया डीप मिडविकेट की दिशा में और डीप मिडविकेट के फील्डर ने दायीं ओर गोता लगाया लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए
हाथ लगा होता गेंदबाज़ का तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट होते, ऑफ स्टंप की ओर फुलर गेंद को सीधा खेला और ईशान ने दायीं ओर गोता लगाया गेंद को रोकने के लिए लेकिन गेंद निकल गई और स्टंप्स से टकराई
क्या दिल्ली 140 के आंकड़े को पार करने जारही है?
मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद थी और इस बार खड़े खड़े मिडऑफ के ऊपर से खेला और बटोर लिया चौका
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को एक्रॉस जाकर खेला डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में और बटोर लिया चौका