ऑरेंज कैप पर अभी भी विराट कोहली का क़ब्ज़ा
पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी शीर्ष पर
ESPNcricinfo स्टाफ़
06-May-2025 • 18 hrs ago
सोमवार रात हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला बारिश के कारण धुल जाने के बाद IPL 2025 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप सूची में शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ। आइए दोनों लीडरबोर्ड पर एक नज़र डालते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली 11 पारियों में 505 रन बनाकर सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि गुजरात टाइटंस (GT) के बी साई सुदर्शन एक पारी कम खेलकर उनसे सिर्फ़ एक रन पीछे हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 475 रन बनाए हैं।
GT के प्रसिद्ध कृष्णा दस मैचों में 19 विकेट लेकर सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि RCB के जॉश हेज़लवुड ने दस मुकाबलों में 18 विकेट लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
अर्शदीप सिंह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ तीन विकेट लेकर 11 मैचों में 16 विकेट पूरे किए। अर्शदीप के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद और MI के ट्रेंट बोल्ट के भी 16 हैं, लेकिन बेहतर इकॉनमी रेट की वजह से अर्शदीप उनसे ऊपर बने हुए हैं।