मैच (20)
एशिया कप (3)
Australia 1-Day (1)
ZIM vs NAM (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
CPL (1)
IND-A vs AUS-A (1)
WCPL (1)
PAK vs SA (1)
रिपोर्ट

ओमान पर UAE की जीत में वसीम, शराफ़ु और सिद्दीक़ी रहे नायक

ओमान को भारी पड़ा फ़ील्डिंग में कैच टपकाना, बल्लेबाज़ों ने भी किया निराश

नीरज पाण्डेय
15-Sep-2025 • 2 hrs ago
Junaid Siddique struck twice in his first two overs, UAE vs Oman, Men's T20 Asia Cup, Abu Dhabi, September 15, 2025

जुनैद सिद्दीक़ी ने चटकाए चार विकेट  •  Asian Cricket Council

UAE 172 पर 5 (वसीम 69, शराफ़ु 51 और रामानंदी 24 पर 2) ने ओमान 130 (बिष्ट 24, सिद्दीक़ी 23 पर 4) को 42 रनों से हराया
एशिया कप 2025 में UAE ने ओमान को 42 रनों से हराते हुए पहली हासिल कर ली है। ओमान को जहां इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार मिली है तो वहीं UAE को दो मैचों में पहली जीत नसीब हो गई है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए UAE ने मुहम्मद वसीम (69) और आलीशान सराफ़ु (51) के अर्धशतकों के दम पर 172/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ओमान की पूरी टीम 130 के स्कोर पर ढेर हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी UAE के लिए शुरुआत काफ़ी कठिन रही और पहले तीन ओवरों में उनके ओपनर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इसके बाद शराफ़ु ने अपने हाथ खोले और तेज़ी से रन बटोरना शुरू कर दिया। पहले छह ओवर में UAE ने 50 रन बना लिए थे। पहले 10 ओवर के बाद UAE ने बिना कोई विकेट गंवाए 83 रन बना दिए थे। इस बेहतरीन शुरुआत के बाद उनका लक्ष्य एक बड़े स्कोर तक जाना था।
इसी बीच जितेन रामनंदी ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए शराफ़ु को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद ज़ोहैब को आउट करके एक और साझेदारी को तोड़ा। UAE के कप्तान वसीम को दो जीवनदान मिले जिसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और T20I में 3000 रन बनाने वाले UAE के पहले बल्लेबाज़ बने।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन पहले ही ओवर में अनुभवी आमिर कलीम का विकेट गंवा दिया। इसके बाद उनके कप्तान जतिंदर सिंह ने लगातार तीन चौके लगाकर अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। हालांकि तीसरे ही ओवर में उन्हें ज़ुनैद सिद्दीक़ी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। यह विकेट पूरी तरह से मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ क्योंकि इसके बाद ओमान ने एक के बाद एक लगातार विकेट गंवाए।
पावरप्ले में ही ओमान ने अपने चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद उनके लिए मैच में वापसी कर पाना बड़ा मुश्किल हो गया था। आर्यन बिष्ट (24) और विनायक शुक्ला (20) ने मैच को थोड़ा लंबा खींचा लेकिन ओमान की टीम कहीं से भी स्कोर का पीछा करती हुई नज़र नहीं आयी। सिद्दिक़ी ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए।

Language
Hindi
जीत की संभावना
UAE 100%
UAEओमान
100%50%100%UAE पारीओमान पारी

ओवर 19 • ओमान 130/10

समय श्रीवास्तव रन आउट (मुहम्मद वसीम) 6 (8b 1x4 0x6 14m) SR: 75
W
UAE की 42 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ओमान पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत22044.793
पाकिस्तान21121.649
UAE2112-2.030
ओमान2020-3.375