मैच (17)
एशिया कप (2)
IND-A vs AUS-A (1)
PAK vs SA (1)
ZIM vs NAM (1)
Australia 1-Day (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WCPL (1)
CPL (1)
प्रीव्यू

सीरीज़ बराबर करने के इरादे से उतरेगी हरमनप्रीत कौर की टीम

पिछले मैच में बड़ा स्‍कोर बनाने के बाद भी हारी थी भारतीय टीम

निखिल शर्मा
16-Sep-2025 • 1 hr ago
Captains Alyssa Healy and Harmanpreet Kaur were all smiles at the toss, India vs Australia, 1st women's ODI, New Chandigarh, September 14, 2025

सीरीज़ बराबर करना चाहेगा भारत  •  Getty Images

बड़ी तस्‍वीर

भारतीय महिला टीम बुधवार को न्‍यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ दूसरा वनडे मुक़ाबला खेलेगी। पहले मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम सीरीज़ में वापसी की कोशिश करेगी।
पहले वनडे में भारत की कमजोर फ़ील्डिंग एक बार फिर टीम की हार का कारण बनी। भारत ने चार आसान कैच छोड़े, जिसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने 281 रनों का लक्ष्य आराम से हासिल कर लिया। इसके अलावा भारत की मध्‍य और निचले मध्‍य क्रम बल्लेबाज़ी भी दबाव में नज़र आई।
गेंदबाज़ी में भी टीम ने निराश किया। स्पिनरों से घरेलू पिचों पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे विकेट निकालने में नाकाम रहीं। केवल स्नेह राणा ने एक विकेट लिया, जबकि दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और राधा यादव को कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे वनडे में इन क्षेत्रों में तत्काल सुधार की आवश्यकता है।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने आठवें वनडे विश्व कप ख़‍िताब की तैयारियों को मज़बूती से आगे बढ़ा रही है। भारत की परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों की सहजता साफ़ झलक रही है, जिसका श्रेय महिला प्रीमियर लीग (WPL) और बीते द्विपक्षीय सीरीज़ में उनके अनुभव को जाता है।

इन पर रहेंगी नज़र

ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी खिलाड़ी हैं जैसे एलिसा हीली, बेथ मूनी और एलिस पेरी। फ़ीबी लिचफील्ड और एनाबेल सदरलैंड भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले मैच में जमकर रन बनाए। हालांकि, एलिस पेरी की फ़‍िटनेस पर संदेह है क्योंकि उन्होंने पहले मैच में 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट ले लिया था।
भारत के मध्‍य क्रम में शामिल जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा को अधिक बल्लेबाज़ी ज़‍िम्मेदारी दिखानी होगी। उन्हें लंबी पारियां खेलनी होंगी और टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाना होगा। प्रतिका रावल और स्मृति मांधना की 114 रनों की ओपनिंग साझेदारी एक ख़ास आकर्षण रही, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने माना कि 281 रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ काफ़ी कम था। भारत को बुधवार को तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

संभावित एकादश

भारत : स्‍मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्‍स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, श्री चारणी, , क्रांति गौड़।
ऑस्‍ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फ़ीबी लिचफ़ील्‍ड, ऐलिस पेरी, बेथ मूनी, ऐनाबेल सदरलैंड, एश्‍ली गार्डनर, तालिया मैक्ग्रा, अलाना किंग, किम गार्थ, जॉर्जिया वेयरहम, मेगन शूट।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26