गिल, बटलर और प्रसिद्ध की बदौलत SRH प्लेऑफ़ से बाहर होने की कगार पर
दोनों बल्लेबाज़ों के अर्धशतक और बाद में गेंदबाज़ों के संयम ने दिलाई GT को 38 रन की जीत
ESPNcricinfo स्टाफ़
02-May-2025
गुजरात टाइटंस 224 पर 6 (गिल 76, बटलर 64, साई सुदर्शन 48 और उनादकट 35 पर 3) ने सनराइज़र्स हैदराबाद 186 पर 6 (अभिषेक 74, क्लासन 23 और प्रसिद्ध 19 पर 2) को 38 रनों से हराया
शुभमन गिलऔर साई सुदर्शन की बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी के बाद जॉस बटलर की एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 38 रनों से शिकस्त दे दी है, जिसके चलते SRH प्लेऑफ़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।
IPL 2025 के इस मैच में SRH के ओपनरों ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने भरपूर कोशिश की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद SRH का एक अकेला सहारा अभिषेक दिखे लेकिन जब वह आउट हुए तो SRH की सारी उम्मीदें धूमिल हो गई। इस जीत के साथ GT 14 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH को उनके ओपनरों ने कमाल की शुरुआत दिलाई। दोनों ने चार ओवर के अंदर ही लगभग 50 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। लेकिन यह प्रसिद्ध कृष्णा थे जिन्होंने अपनी लेंथ बॉल से हेड को परेशान करते हुए उनके तौर पर पहला विकेट दिलाया। इसके बाद भी अभिषेक तेज़ी से खेलते दिख रहे थे। हाइनरिक क्लासेन ने उनका थोड़ा साथ दिया लेकिन जब अभिषेक ही इशांत शर्मा का शिकार बने तो यहां से चीज़ें मेहमान टीम के लिए बहुत मुश्किल हो गई थी। प्रसिद्ध को उनकी किफ़ायती गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
इससे पहले गिल और साई सुदर्शन ने टीम GT को अहम शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने यहां पर ग्राउंड शॉट खेलकर एक बार फिर बताया कि इस तरह भी तेज़ी से रन बनाए जा सकते हैं। साई सुदर्शन पावरप्ले ख़त्म होने के बाद दो रनों से अपने अर्धशतक से चूक गए। हालांकि इसके बाद गिल और बटलर की जोड़ी ने ज़िम्मेदारी ली कि टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया जा सके। गिल ने अर्धशतक लगाया और बटलर ने भी अर्धशतक लगाया। लेकिन इस शीर्ष क्रम के जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ आक्रामक नहीं हो सका।