मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

GT vs SRH, 51वां मैच at अहमदाबाद, IPL, May 02 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
SRH
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 205 रन
SRH: 186/6CRR: 9.30 
नीतीश कुमार रेड्डी21 (10b 1x4 2x6)
पैट कमिंस19 (10b 1x4 1x6)
साई किशोर 0.4-0-1-0
राशिद ख़ान 3-0-50-0

आज के लिए बस इतना ही, मेरे सहयोगियों सुदीप, निखिल और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

प्रसिद्ध कृष्णा - (पर्पल कैप) यह अधिक महत्वपूर्ण नहीं, आज जीतना हमारे लिए ज़रूरी था और मैं जीत में योगदान देकर ख़ुश हूं। मेरा गेंद पर नियंत्रण अच्छा है और मेरी तैयारी इसी के साथ शुरुआत होती है कि गेंद को कैसे नियंत्रित रखना है। मेरे आसपास काफ़ी लोग हैं जो बहुत अच्छी क्रिकेट खेल चुके हैं। मैं इस समय सिर्फ़ इस टूर्नामेंट पर ध्यान देना चाहता हूं और देखते हैं आगे क्या रखा हुआ है।

प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया और अब उनके पास पर्पल कैप है

शुभमन गिल, कप्तान गुजरात टाइटंस - (बल्लेबाज़ी में सिर्फ़ 22 डॉट गेंद खेलने पर) हमारे मन में अलग योजना नहीं थी, हमने यही रणनीति बनाई थी कि जैसा खेल हम अब तक खेलते आए हैं बस वैसे ही खेलना है। यह विकेट बड़े शॉट्स लगाने के लिए आसान नहीं थी लेकिन मेरे, सुदर्शन और बटलर के बीच चर्चा हुई थी। हम यह चर्चा नहीं करते कि हम तीनों में से किसी एक को अंत तक रहना है बस हम यही सोचते हैं कि हमें टीम के लिए बेहतर करना है। अब तक हमारी टीम की फ़ील्डिंग औसत से नीची रही थी लेकिन आज के प्रदर्शन से मैं काफ़ी ख़ुश हूं। मेरे और अंपायर के बीच चर्चा हो रही थी, ऐसे माहौल में कई बार भावनाओं को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है।

समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

पैट कमिंस, कप्तान सनराइज़र्स हैदराबाद - गेंदबाज़ी में हमने पावरप्ले में अधिक रन ख़र्च किए। हमने कुछ ख़राब गेंदें भी की और साथ ही कुछ कैच भी छोड़े जो हमें भारी पड़ गया। यह विकेट अच्छी थी और अंत में हमारे गेंदबाज़ों ने एक ऐसे टोटल पर रोक दिया था जहां से हमारे बल्लेबाज़ मैच बना सकते थे। यहां (अहमदाबाद) का माहौल काफ़ी अच्छा है और यहां खेलना हमेशा सुखद अनुभव रहता है।

11.31 pm गुजरात टाइटंस ने 31 रनों से यह मैच जीत लिया है और यहां से अब सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए राहें मुश्किल हो गई हैं, क्योंकि ना सिर्फ़ यहां से सनराइज़र्स को सभी मुक़ाबले जीतने होंगे बल्कि उनका भाग्य भी अन्य नतीजों पर निर्भर करेगा। इस जीत का बड़ा श्रेय एक बार फिर गुजरात टाइटंस के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों सुदर्शन, गिल और बटलर को जाता है और गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रयास ने सनराइज़र्स को लक्ष्य से काफ़ी पहले रोक दिया।इस समय अंक तालिका में शीर्ष तीन टीमें 14 अंकों पर मौजूद हैं, ऐसे में आगे की जंग और भी रोचक रहने वाली है।

19.6
साई किशोर, नीतीश कुमार को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद को रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन गेंद पैड पर लगकर ऑफ साइड में गई

19.5
1lb
साई किशोर, कमिंस को, 1 लेग बाई

फुलर गेंद पैड पर लगकर ऑफ साइड में गई

19.4
1
साई किशोर, नीतीश कुमार को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर गए और गुड लेंथ गेंद पड़ने के बाद नीची रही और बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर विकेटों के पीछे गई

19.3
साई किशोर, नीतीश कुमार को, कोई रन नहीं

रिवर्स स्वीप करने का प्रयास लेकिन लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाकर गेंद पैड से टकराई

शेष गेंदें साई किशोर करेंगे, ओवर द विकेट

इशांत को चलने में समस्या हो रही है और अब वह मैदान के बाहर जा रहे हैं

19.2
1
इशांत, कमिंस को, 1 रन

फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट की ओर खेला और गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर हवा में खड़ी हो गई, राशिद ने दौड़ लगाई आगे की ओर और अंत में गोता भी लगाया लेकिन गेंद पहले गिर गई, हालांकि इशांत फॉलो थ्रू में गिर गए और अब फ़ीज़ियो आए हैं मैदान पर

19.1
2
इशांत, कमिंस को, 2 रन

गेंद हवा में है लेकिन इशांत गेंद तक पहुंच नहीं पाए, फुल टॉस गेंद ऑफ और मिडिल में और उसे लेग साइड में खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद हवा में उठ खड़ी हुई थी और इशांत ने आगे की ओर गोता लगाया लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए

अंतिम ओवर करेंगे इशांत शर्मा

ओवर समाप्त 1921 रन
SRH: 181/6CRR: 9.52 RRR: 44.00 • 6b में 44 रन की ज़रूरत
नीतीश कुमार रेड्डी20 (7b 1x4 2x6)
पैट कमिंस16 (7b 1x4 1x6)
राशिद ख़ान 3-0-50-0
जेराल्ड कट्ज़ी 4-0-36-1

हालांकि यह मैच गुजरात के पक्ष में जा चुका है

18.6
6
राशिद, नीतीश कुमार को, छह रन

ऑफ स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से पुल किया हवा में और जड़ दिया इस ओवर का तीसरा छक्का, कुल 21 रन आए इस ओवर से

18.5
6
राशिद, नीतीश कुमार को, छह रन

स्लॉग किया और डीप मिडविकेट के ऊपर से जड़ दिया गेंद को दर्शकों के पास, मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद थी और रेड्डी ने घुटना टिकाकर मारा

18.4
1
राशिद, कमिंस को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया लॉन्ग ऑफ पर और सिराज ने दायीं ओर गोता लगाकर गेंद को रोका

18.3
6
राशिद, कमिंस को, छह रन

स्लॉट में गेंद थी, और मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से जड़ दिया और मिल गया छक्का

18.2
1
राशिद, नीतीश कुमार को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को बैकफुट से लेग साइड में खेला

एक अतिरिक्त फील्डर को अंदर रखना पड़ा है गुजरात को

18.1
1
राशिद, कमिंस को, 1 रन

बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया लेग साइड में और डीप स्क्वायर लेग के फील्डर ने बायीं ओर एक टप्पे में गेंद को फील्ड किया

राशिद ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 1811 रन
SRH: 160/6CRR: 8.88 RRR: 32.50 • 12b में 65 रन की ज़रूरत
पैट कमिंस8 (4b 1x4)
नीतीश कुमार रेड्डी7 (4b 1x4)
जेराल्ड कट्ज़ी 4-0-36-1
मोहम्मद सिराज 4-0-33-2
17.6
1
कट्ज़ी, कमिंस को, 1 रन

बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर

17.5
2
कट्ज़ी, कमिंस को, 2 रन

डायरेक्ट हिट लगा है दूसरे रन के प्रयास में स्ट्राइकर एंड पर, लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयास था और गेंद बाहरी किनारा लेकर थर्ड की ओर गई थी

17.4
1
कट्ज़ी, नीतीश कुमार को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया

17.3
4
कट्ज़ी, नीतीश कुमार को, चार रन

जगह बनाकर लेंथ गेंद को मारा लेकिन डीप कवर पर राशिद ने आगे की ओर गोता लगाया हालांकि गेंद पहले टप्पा खाकर निकल गई सीमारेखा के बाहर

17.3
1w
कट्ज़ी, नीतीश कुमार को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को फाइन लेग की ओर प्रहार का प्रयास खड़े खड़े गेंद कीपर के पास गई

17.2
1
कट्ज़ी, कमिंस को, 1 रन

शरीर की ओर बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगकर शरीर पर लगी और लेग साइड में लुढ़की

17.1
1
कट्ज़ी, नीतीश कुमार को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर गए थे और मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला अलॉन्ग द ग्राउंड

ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 174 रन • 2 विकेट
SRH: 149/6CRR: 8.76 RRR: 25.33 • 18b में 76 रन की ज़रूरत
पैट कमिंस4 (1b 1x4)
नीतीश कुमार रेड्डी1 (1b)
मोहम्मद सिराज 4-0-33-2
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-19-2
16.6
4
सिराज, कमिंस को, चार रन

मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद और गेंद कमिंस के बल्ले की जड़ में लगकर फाइन लेग सीमारेखा के बाहर गई और मिल गया चौका

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
GTSRH
100%50%100%GT पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 186/6

GT की 38 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1183160.482
MI1174141.274
GT1073140.867
PBKS1063130.199
DC1064120.362
LSG105510-0.325
KKR104590.271
RR11386-0.780
SRH10376-1.192
CSK11294-1.117