आंकड़े झूठ नहीं बोलते : बटलर को रोकना है तो शमी और कमिंस को धावा बोलना होगा
अपने पुराने घर पर अपनी लय पा सकते हैं शमी, राशिद की भी हो सकती है फ़ॉर्म वापसी
दया सागर
01-May-2025
Jos Buttler को रोकना होगा मुश्किल • BCCI
IPL 2025 के 51वें मुक़ाबले में मेज़बान गुजरात टाइटंस (GT) का सामना सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से अहमदाबाद में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए पांच मुक़ाबलों में GT का पलड़ा 4-1 से भारी है, जबकि अहमदाबाद में हुए दोनों टीमों के बीच दो मुक़ाबलों में GT की टीम ने ही बाज़ी मारी है। वर्तमान फ़ॉर्म भी GT के साथ है और नौ में से छह मुक़ाबला जीतकर GT टॉप-4 में है, वहीं इतने ही मुक़ाबलों में छह मैच हारकर SRH अंक तालिका में 10 में से नौवें स्थान पर है।
बटलर का तोड़ कमिंस और शमी के पास है
इंग्लैंड के पूर्व वनडे कप्तान जॉस बटलर ने IPL 2025 में ग़ज़ब का फ़ॉर्म दिखाया है और नौ पारियों में चार अर्धशतकों और 81 की औसत के साथ 406 रन बना चुके हैं। हालांकि इस मैच में वह SRH की अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी मोहम्मद शमी और पैट कमिंस के सामने संघर्ष करते हुए नज़र आ सकते हैं। दोनों ने बटलर को T20 क्रिकेट में तीन-तीन बार आउट किया है, जबकि बटलर उन पर क्रमशः 132 और 136 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जो कि उनके T20 स्ट्राइक रेट (145.80) और IPL स्ट्राइक रेट (149.41) से बहुत कम है।
अपने पुराने घर पर शमी ढूंढना चाहेंगे अपनी लय
शमी के लिए अभी तक का IPL कुछ ख़ास नहीं गया है और उन्होंने आठ पारियों में 10.7 की महंगी इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ़ छह विकेट लिए हैं। हालांकि अपने पुराने 'घर' नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में अपनी पुरानी टीम GT के सामने वह लय ढूंढने का प्रयास करेंगे, जहां पर वह 13 IPL मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं।
बटलर के अलावा शमी अपने पुराने कप्तान शुभमन गिल को भी बहुत परेशान करते हैं और उन्हें छह पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि गिल उन पर सिर्फ़ 124 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। GT के बल्लेबाज़ी क्रम में साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर और राहुल तेवतिया जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और इस साल शमी के छह में से चार विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ही हैं। शमी, तेवतिया को तीन में से दो जबकि सुंदर को चार में से एक पारी में आउट कर चुके हैं, जबकि दोनों में से कोई भी शमी पर 130 के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाता है।
क्या राशिद की इस मैच में हो पाएगी फ़ॉर्म वापसी
राशिद ख़ान इस सीज़न अपनी गेंदबाज़ी से वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने इस सीज़न 8.88 की महंगी इकॉनमी और 43.14 की ख़राब औसत से रन देते हुए नौ मैचों में सिर्फ़ सात विकेट लिए हैं। हालांकि पिछले दो मैचों में उन्होंने फ़ॉर्म वापसी के संकेत दिए हैं, जब उनकी इकॉनमी भी लगभग छह की रही है और उन्होंने तीन विकेट भी चटकाए हैं।
हालांकि इस मैच में राशिद को अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हाइनरिक क्लासन की आक्रामक तिकड़ी के सामने सजग रहना होगा। अभिषेक, राशिद पर 210 के स्ट्राइक रेट से रन बाना पाते हैं, वहीं क्लासन का स्ट्राइक रेट 155 है। हालांकि क्लासन और किशन राशिद के ख़िलाफ़ दो मैचों में आउट भी हुए हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95