मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: प्रभसिमरन को मयंक और मारक्रम को अर्शदीप से रहना होगा सावधान

पंजाब और लखनऊ के बीच धर्मशाला में होने वाले मैच में हो सकती है छक्कों की बारिश

नीरज पाण्डेय
03-May-2025 • 12 hrs ago
Arshdeep Singh celebrates his first-over strike, Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, IPL, Lucknow, April 1, 2025

Arshdeep Singh पावरप्ले में साबित होते हैं काफ़ी खतरनाक  •  Associated Press

IPL 2025 में रविवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के बीच खेला जाना है। धर्मशाला में होने वाला ये मैच ख़ास तौर से LSG के लिए काफ़ी अहम होने वाला है। PBKS के लिए ये इस सीज़न का उनका दूसरा घरेलू मैदान है जिस पर वे खेलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े जिनका काफ़ी असर देखने को मिल सकता है।

छक्कों की हो सकती है बरसात

इस मुक़ाबले में छक्कों की बरसात तय मानी जा रही है क्योंकि दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाज़ों पर टूट पड़ने के लिए जाने जाते हैं। IPL 2025 में अब तक सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में निकोलस पूरन (34) सबसे ऊपर हैं, जबकि श्रेयस अय्यर (25) तीसरे और प्रियांश आर्य (22) पांचवें स्थान पर हैं। पहले 10 गेंदों में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में पूरन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग और रोहित शर्मा (सभी 10 छक्के) बराबरी पर हैं। पावरप्ले (ओवर 1-6) में यशस्वी जायसवाल (18), मिचेल मार्श (14), प्रियांश और रोहित (13-13) छक्कों के साथ छाए हुए हैं।
मिडिल ओवर्स (7-16) में पूरन (23) सबसे खतरनाक साबित हुए हैं, वहीं डेथ ओवर्स (17-20) में श्रेयस ने नौ छक्के लगाकर दम दिखाया है। तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रियांश (17) दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के लगा चुके हैं, जबकि स्पिनरों के ख़िलाफ़ पूरन (22) का बल्ला सबसे ज़्यादा बोला है।

प्रभसिमरन का टेस्ट लेंगे मयंक यादव

प्रभसिमरन सिंह इस समय शानदार फ़ॉर्म में हैं और LSG के लिए उन्हें जल्दी आउट करना बेहद ज़रूरी होगा। LSG के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने चोट के बाद आईपीएल में अच्छी वापसी की है और वह प्रभाव छोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। मयंक और प्रभसिमरन के बीच आमना-सामना काफ़ी एकतरफा रहा है, जहां मयंक ने महज़ चार गेंदों में उन्हें दो बार आउट किया है। इस मुक़ाबले में प्रभसिमरन ने केवल सात रन बनाए हैं और उनकी औसत 3.5 की रही है।
आवेश ख़ान के ख़िलाफ़ प्रभसिमरन ने पूरी तरह से दबदबा बनाया है। तीन मुक़ाबलों में उन्होंने आवेश के ख़िलाफ़ 32 रन बनाए हैं, बिना एक बार भी आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट 178 का रहा है। यह साफ़ तौर पर दिखाता है कि प्रभसिमरन आवेश की गेंदबाज़ी को अच्छी तरह पढ़ पा रहे हैं और उन पर हावी रहे हैं।

LSG के ओपनर्स को अर्शदीप से बचना होगा

LSG की ओपनिंग जोड़ी हाल के समय में काफ़ी सफल रही है और PBKS के लिए यह बेहद जरूरी होगा कि वे इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ें। इस काम में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की भूमिका अहम हो सकती है, क्योंकि उन्होंने दोनों ओपनर्स के ख़िलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड कायम किया है और पहले भी कई बार उनकी विकेट ले चुके हैं।
अगर आंकड़ों की बात करें तो एडन मारक्रम ने अर्शदीप के ख़िलाफ़ 13 पारियों में केवल 93 रन बनाए हैं, और इस दौरान वह चार बार आउट हुए हैं। उनका औसत 23.3 और स्ट्राइक रेट 126 रहा है, जो यह दर्शाता है कि अर्शदीप ने उन्हें खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं मिला है। वहीं के ख़िलाफ़ भी अर्शदीप का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। चार पारियों में मार्श ने 39 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं जिसमें औसत 19.5 का रहा है। हालांकि, 229 का स्ट्राइक रेट जरूर यह दर्शाता है कि उन्होंने बड़े शॉट्स लगाए हैं।