फुलर गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन श्रेयस के हाथ से गेंद छिटक गई, हालांकि पंजाब ने 37 रनों से इस मुक़ाबले को जीत लिया है
PBKS vs LSG, 54वां मैच at Dharamsala, IPL, May 04 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, मेरे सहयोगियों रंजीत, नीरज और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
प्रभसिमरन सिंह - बिल्कुल यह पारी बेहद ख़ास थी। 20-25 रन पर मैं खेल रहा था, मैं सेट था और जब मुझे चांस मिला तो मैंने संभलकर खेलना शुरू किया और थोड़ी देर बाद समझ आया कि इस पिच पर 200 रन बन सकते हैं। परिस्थिति की जो मांग होगी हम उसी के अनुरूप अपना खेल ढालेंगे।
प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
श्रेयस अय्यर, कप्तान पंजाब किंग्स - हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया, प्रभसिमरन ने आज असाधारण पारी खेली। मैं सिर्फ़ इसी माइंडसेट के साथ उतरा था कि यह मैच जीतना है और इस मैदान पर हमारी टीम के स्टैट्स के बारे में नहीं सोच रहा था। जैसा कि मैंने कहा कि हर खिलाड़ी ने सही समय पर प्रदर्शन किया। हालांकि मुझे लगता है कि हमें फ़ील्ड पर और सचेत रहने की ज़रूरत है। स्टैट्स के बारे में अधिक सोचने की ज़रूरत नहीं है, बस फ़ील्ड पर इसी सोच के साथ उतरना है कि हमें यह मैच जीतना है।
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
ऋषभ पंत, कप्तान लखनऊ सुपरजायंट्स - हमारे सामने काफ़ी लक्ष्य था। शुरुआत में गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी लेकिन हमने सही लेंथ पर गेंदबाज़ी नहीं की, हालांकि यह खेल का हिस्सा है। ज़ाहिर तौर पर हमारी उम्मीदें अभी भी ज़िंदा हैं और अगर हम तीनों मैच जीत लें तो यहां से तस्वीर बदल सकती है। हम हर मैच में शीर्ष क्रम से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वो रन बनाएंगे।
11.16 pm इस जीत ने पंजाब किंग्स को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है अब यहां से प्लेऑफ़ की दावेदारी को पंजाब किंग्स ने और मज़बूत कर लिया है। जबकि लखनऊ के अब तीन मैच शेष हैं और जिसमें दो मुक़ाबले आरसीबी और गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ हैं। फ़िलहाल पंजाब किंग्स अपने इस प्रदर्शन से बेहद खुश होगी। एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स का शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल रहा। मार्श, पूरन और मारक्रम सस्ते में पवेलियन लौट गए। अब्दुल समद और आयुष बदोनी ने लखनऊ को संकट से उबारने का प्रयास किया लेकिन लक्ष्य काफ़ी ज़्यादा था। अर्शदीप ने पावरप्ले में तीन विकेट चटकाकर लखनऊ को पहले ही काफ़ी ख़राब स्थिति में पहुंचा दिया था।
स्टेप आउट किया और फुलर गेंद को डीप कवर की दिशा में खेला और बटोर लिया चौका
अंदर आती लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और गेंद पैड पर लगकर लेग साइड में लुढ़की
स्टेप आउट किया और गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर जड़ दिया और गेंद गिरी है साइट स्क्रीन पर,
शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को सीधा लॉन्ग ऑफ की ओर खेला
शॉर्ट थर्ड के फील्डर ने आगे आते हुए लपका है कैच, फुल टॉस गेंद को रिवर्स करने गए और गेंद हवा में खड़ी हो गई स्टंप्स के पीछे और बदोनी की पारी यहां पर समाप्त
ओवर द विकेट चहल
लेग स्टंप के बाहर जगह बनाने का प्रयास लेकिन ओमरज़ाई ने बैट और पैड के बीच ब्लॉक होल में गेंद डाली और कीपर ने बायीं ओर गोता लगाकर गेंद को पकड़ा
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में खड़ी हुई मिडऑफ की बायीं ओर, श्रेयस ने दौड़ लगाई और गोता लगाया लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए
लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर गए और फुलर गेंद को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप कर दिया और बटोर लिया छक्का,
रूम बनाया और बैकऑफ लेंथ गेंद को हवा में खेला लॉन्ग ऑन की ओर और यानसन गेंद को फील्ड किया बायीं ओर दौड़ लगाते हुए
शॉर्ट गेंद को पुल किया लेकिन गेंद टॉप एज लेकर गई फाइन लेग की दिशा में, आवेश ने गेंद से नज़र हटा ली थी लेकिन गेंद फिर भी बल्ले पर लगकर गई सीमारेखा के बाहर
शॉर्ट गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
एक्रॉस गए बदोनी और खेल दिया फाइन लेग की दिशा में और बटोर लिया चौका, लेग स्टंप के बाहर गए थे और वैशख ने फॉलो करते हुए शरीर की ओर बैकऑफ लेंथ गेंद डाली थी
बैकऑफ लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला और प्रियांश आर्य ने डीप में दायीं ओर गोता लगाते हुए गेंद को रोका हालांकि दूसरे रन के लिए वापस आ चुके थे
एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से जड़ा है बदोनी ने, शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और बैकफुट पर वेट ट्रांसफर करते हुए गेंद को भेजा दर्शकदीर्घा में
मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला लेकिन रन नहीं लिया
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया लॉन्ग ऑन के ऊपर से और बदोनी ने अर्धशतक पूरा किया
ऑफ स्टंप की लाइन में फुलर गेंद और उसे हटकर मारा लॉन्ग ऑफ की दिशा में और बटोर लिया चौका
शॉर्ट गेंद को पुल करने गए लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
ओवर 20 • LSG 199/7