पंजाब किंग्स 236 पर 5 (प्रभसिमरन सिंह 91, श्रेयस अय्यर 45, शशांक सिंह 33* और आकाश सिंह 30 पर 2) ने लखनऊ सुपर जायंट्स 199 पर 7 (आयुष बदोनी 74, अब्दुल समद 45 और अर्शदीप सिंह 16 पर 3) को 37 रन से हराया
IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दूसरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मात दी है। इस जीत के साथ ही PBKS ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है तो वहीं LSG के लिए आगे की राह अब काफ़ी मुश्किल हो गई है। धर्मशाला में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए PBKS ने प्रभसिमरन सिंह (91) के दम पर 236/5 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में आयुष बदोनी (74) ने काफ़ी संघर्ष किया, लेकिन LSG केवल 199/7 का स्कोर ही बना सकी।
PBKS ने पहले ओवर में ही शानदार फ़ॉर्म में चल रहे ओपनर प्रियांश आर्य का विकेट गंवा दिया था जो केवल एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस को प्रमोशन मिला और उन्होंने केवल 14 गेंद में 30 रनों की पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल रहे। पांचवें ओवर में वह भी आउट हुए लेकिन उन्होंने PBKS की पारी को गति प्रदान कर दी थी। इसके बाद प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई जिसने LSG को संभलने का मौक़ा नहीं दिया। श्रेयस और प्रभसिमरन ने मिलकर 78 रन जोड़े। 25 गेंद में 45 रन बनाने के बाद श्रेयस आउट हुए।
16वें ओवर में जब नेहाल वढेरा का विकेट गिरा तब तक PBKS 160 का स्कोर पार कर चुकी थी। इसके बाद शशांक सिंह के साथ मिलकर प्रभसिमरन ने पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। 48 गेंद का सामना करने के बाद प्रभसिमरन ने सात छक्के और छह चौके लगाए। हालांकि 19वें ओवर में रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में वह आउट हुए और IPL के अपने दूसरे शतक से चूक गए। शशांक ने 15 गेंद में ही नाबाद 33 रन बना दिए जिसकी बदौलत धर्मशाला में PBKS ने अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए और अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में ही LSG की पारी को हिलाकर रख दिया। दोनों ओपनर के बाद अर्शदीप ने निकोलस पूरन को भी अपना शिकार बनाया। केवल 27 के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद LSG के ऊपर काफ़ी दबाव आ गया।उनके कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए और 17 गेंद में केवल 18 रन ही बना सके। केवल 73 के स्कोर पर ही टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और उनके ऊपर एक बड़ी हार का खतरा मंडराने लगा था।
यहां से बदोनी और अब्दुल समद के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई जिसमें दोनों ने मिलकर 81 रन जोड़े और अपनी टीम की उम्मीदों को ज़िंदा रखा। बदोनी ने 40 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और पांच छक्के लगाए तो वहीं समद ने 24 गेंद में 45 रनों की अपनी पारी में चार छक्के और दो चौके लगाए। तमाम प्रयासों के बावजूद LSG को 37 रन से हार झेलनी पड़ी और अब उनका प्लेऑफ़ में जाने के लिए काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ेगी।