IPL 2025 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच
मुक़ाबला खेला जाएगा। एकतरफ़ जहां KKR के लिए इस मैच का जीतना काफ़ी ज़रूरी है, वहीं दूसरी तरफ़ RR प्लेऑफ़ से बाहर हो चुकी है। आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
अच्छी शुरुआत के बाद थम रही है RR और KKR की रफ़्तार
IPL 2025 में RR और KKR दोनों ही पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत कर रहे हैं। RR ने अब तक 10.8 की रन रेट से सबसे तेज़ शुरुआत की है, वहीं KKR भी 9.8 की रन रेट के साथ टॉप तीन में शामिल है। लेकिन इन दोनों टीमों की बड़ी परेशानी मिडल ओवर्स में सामने आती है। KKR का रन रेट 7 से 16 ओवर के बीच सिर्फ 7.9 है, जबकि RR का भी गिरकर 8.5 रह जाता है। यही नहीं, इन ओवर्स में डॉट बॉल प्रतिशत के मामले में KKR सबसे पीछे है - 37.2% डॉट बॉल्स, जबकि RR ने भी 32.9% डॉट गेंदें खेली हैं।
वरुण के ख़िलाफ़ शिमरॉन का ख़राब रिकॉर्ड
शिमरॉन हेटमायर के लिए
वरुण चक्रवर्ती अब भी बड़ी चुनौती बने हुए हैं। वरुण के ख़िलाफ़ उन्होंने चार पारियों में सिर्फ़ 7 रन बनाए हैं और दो बार आउट। इसके अलावा
सुनील नारायण के ख़िलाफ़ भले ही हेटमायर का औसत 71 का हो, लेकिन उन्होंने 15 पारियों में सिर्फ़ 89 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए हैं।
दोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर को लेनी होगी ज़िम्मेदारी
IPL 2025 में KKR का मिडल ऑर्डर (नंबर 4 से नंबर 7) इस सीज़न का सबसे कमज़ोर रहा है। उन्होंने केवल 21.3 रन प्रति विकेट की औसत से रन बनाए हैं, जो लीग में सबसे कम है। साथ ही उनकी टीम अब तक 27 मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ों का विकेट भी गंवा चुकी है। वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ फॉर्म से जूझते दिखे हैं। दूसरी तरफ़, RR की मिडल ऑर्डर यूनिट ने अब तक 30 विकेट गंवाए हैं, जो लीग में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा है। पराग, जुरेल और हेटमायर की तिकड़ी लगातार संघर्ष करती दिखी है। दोनों टीमों की मिडल ऑर्डर की नाकामी, टॉप ऑर्डर की शुरुआत को भुनाने में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।
नारायण और वरुण का ये वाला आंकड़ा बहुत मज़ेदार है
IPL 2024 के बाद से जब भी नारायण और वरुण दोनों विकेट लेने में विफल रहे हैं, तो KKR ने तीन में से तीन मैच हारे हैं, और ये सभी इसी सीज़न मिली है। जब इन दोनों से केवल एक गेंदबाज़ विकेट नहीं ले पाता है, तो KKR ने 4 में से सिर्फ़ 1 मैच जीता, 2 हारे और 1 बेनतीजा रहा। इसके विपरीत, जब नारायण और वरुण दोनों ने विकेट हासिल किए, तो KKR ने 16 में से 13 मैच जीते (82% जीत दर)। कुल मिलाकर, ऐसे 8 मौके़ आए हैं जब नारायण और वरुण दोनों विकेट नहीं ले पाए, और उन सभी 8 मैचों में KKR को हार मिली है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए RR का ख़राब रिकॉर्ड
IPL 2025 में लक्ष्य का पीछा करते हुए RR को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इस सीज़न में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 7 मैचों में से सिर्फ़ 1 में जीत हासिल की है। यह पिछले साल के प्रदर्शन से बिल्कुल विपरीत है, जब उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 70% मैच जीते थे। आंकड़ों के अनुसार IPL 2025 में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 4 मैच खेले, जिनमें 2 जीते और 2 हारे (50% जीत)। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए, उनका जीत प्रतिशत सिर्फ़ 14.2 है।