कोलकाता नाइटराइडर्स (रसल नाबाद 57, रघुवंशी 44, चक्रवर्ती 2-32) ने राजस्थान रॉयल्स (रियान 95 और 1-21) को एक रन से हराया
जो आपने
रविवार को कोलकाता में देखा, यही तो हुआ है राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ इस सीज़न में जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ कप्तान
रियान पराग की बेमिसाल पारी के बावजूद उनको एक रन से हार झेलनी पड़ी।
आंद्रे रसल की बेहतरीन 57 रनों की पारी की वजह से KKR ने चार विकेट पर 206 का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में रियान की बेहतरीन 95 रनों की पारी की बदौलत RR एक समय जीतती दिख रही थी लेकिन बाद में शुभम दुबे का भी प्रयास नाकाफ़ी रहा और KKR को एक रन से रोमांचक जीत मिली, जिससे वे टूर्नामेंट में अभी भी बने हुए हैं।
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था लेकिन उनकी शुरुआत ख़राब रही थी जब युद्धवीर सिंह ने एक धीमी गति की बैक ऑफ़ गुड लेंथ पर सुनील नारायण के स्टंप्स बिखेर दिए थे। हालांकि इसके बाद रहाणे और रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बीच अच्छी साझेदारी बनी। जहां पर गुरबाज़ ने आक्रामक रूख़ अपनाया। जब तक महीश तीक्षणा ने गुरबाज़ को आउट किया तब तक दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई थी।
गुरबाज़ के आउट होने के बाद अंगकृष रघुवंशी ने मोर्चा संभाला और रहाणे के साथ अच्छी साझेदारी की लेकिन रहाणे रियान की गेंद पर ख़राब शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। KKR ने यहां से एक अच्छा मूव लेते हुए अपने सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ रसल को क्रीज़ पर भेजा। रसल ने मोर्चा संभालते हुए कुछ ओवर बाद ही बड़े हिट लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने तीक्षणा और जोफ़्रा आर्चर पर प्रहार करते हुए जल्दी ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरी ओर रघुवंशी के आउट होने के बाद अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने भी आकाश मधवाल पर प्रहार करके स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी RR की हालत शुरुआती आठ ओवरों में ही ख़राब हो चुकी थी। उनके शीर्ष छह में से तीन बल्लेबाज़ ख़ाता भी नहीं खोल सके थे और कप्तान रियान दूसरे छोर पर यह सब होता देख रहे थे। टीम 7.5 ओवरों में ही 71 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। यहां से रियान को शिमरन हेटमायर का साथ मिला। उन्होंने छठे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की जो RR के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। रियान ने मोईन के एक ओवर में पांच छक्के लगाए और फिर अगले ओवर में स्ट्राइक हेटमायर के पास चली गई, जिन्होंने एक रन लेकर रियान को दोबारा स्ट्राइक दी और उन्होंने वरूण चक्रवर्ती की दूसरी ही गेंद को लंबा छक्का लगा दिया, जिससे उन्होंने इस तरह से लगातार छह छक्के लगाए। पहले हेटमायर उनका साथ छोड़कर गए, लेकिन रियान अगले ओवर तक अड़े रहे। हालांकि हर्षित राणा ने उनको 95 रन पर पवेलियन भेजकर RR की उम्मीदें ख़त्म कर दी थी। रियान ने 45 गेंद में 95 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के शामिल थे। आख़िरी छह गेंद पर 22 रन की ज़रूरत थी और क्रीज़ पर शुभम दुबे खड़े थे। उन्होंने वैभव अरोड़ा की तीसरी, चौथी, पांचवीं गेंद पर छक्का, चौका और छक्का लगाया, लेकिन अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर जोफ़्रा आर्चर रन आउट हो गए।