बाहर की फुलर गेंद को ड्राइव किया डीप कवर में
KKR vs RR, 53वां मैच at कोलकाता, IPL, May 04 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
बाहर की फुलर गेंद को वाइड लांग ऑफ पर ड्राइव कर दो रन लिए
यॉर्कर गेंद को वहीं पर दाब सिंगल चुराया
बाहर की लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्ड की ओर खेल सिंगल लिया
राजस्थान की आखिरी उम्मीद भी जाती हुई, इस बार सीधा खेल दिया लांग ऑन के हाथों में, स्लोअर गेंद थी, उंगलियां फेरी थीं, ऑफ स्टंप के काफी बाहर की लेंथ गेंद, स्लोअर वन, उसको लांग ऑन के ऊपर मारने गए थे, लेकिन गेंद की धीमी गति के कारण चकमा खाए और जाना होगा पराग को, शतक भी मिस किया अपना
एक और सिंगल, इस बार लेग बाय, पैड पर लगी अंदर आती लेंथ गेंद, कीपर के पास गई थी गेंद, पराग सिंगल के लिए भाग गए थे, गुरबाज़ ने थ्रो मिस किया पीछे से
धीमी गुड लेंथ गेंद ऑफ स्टंप की, उसको ऑन साइड में मोड़ना चाहते थे, लेकिन धीमी गति से चकमा खाए और बीट हुए
बाहर की फुलर गेंद को ड्राइव किया सीधा लांग ऑफ पर
बाहर की फुलर गेंद को ड्राइव किया सीधा लांग ऑफ पर, नारायण का स्पेल समाप्त
एक और सिंगल, इस बार डीप मिडविकेट पर सीधा मारा था शॉर्ट गेंद को, फ्लैट शॉट थी, डीप से रिंकू ने डाइव लगाया था, गेंद आगे गिर गई और बचेंगे पराग
पैड पर आई लेंथ गेंद को शॉर्ट फाइन पर मोड़ सिंगल चुराया
इस बार बाहर निकली लेंथ गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए, बाहरी किनारे पर बीट कराया दुबे को
स्टंप की लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर मोड़ा
पैड पर आती लेंथ गेंद को शॉर्ट फाइन लेग पर मोड़ा
बाहर की लेंथ गेंद को हल्के हाथों से डीप प्वाइंट पर खेला सिंगल के लिए
शुभम दुबे आए हैं, आकाश मधवाल की जगह इंपैक्ट सब, बाएं हाथ से
जाना होगा हेटमायर को, शॉर्ट गेंद से चकमा दिया था, उसको पुल के लिए गए थे, लेकिन सही से कनेक्ट कर नहीं पाए और कीपर ने लपका, हालांकि हेटमायर ने तुरंत रिव्यू लिया है, उनका मानना है कि गेंद बल्ले की बजाय हेल्मेट पर लगी है, ऐसा नहीं है, गेंद बल्ले पर लगी थी और जाना होगा हेटमायर को, RR को बड़ा झटका
मौजूदा ओवर 19 • RR 182/7
RR को 8 गेंद में 25 की ज़रूरत