गुजरात जायंट्स (GG) बनाम यूपी वारियर्स (UPW)
कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा, 15 फ़रवरी 2025, शाम 7:30 बजे
दोनों टीमों में है अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों की कमी
अपने पिछले मैच में गुजरात 201 का स्कोर भी नहीं बचा सकी थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ मिली छह विकेट से हार ने चार विदेशी खिलाड़ियों पर उनकी निर्भरता को सामने लाया था। कप्तान एश्ले गार्डनर ने बल्ले और गेंद दोनों से अधिकतम भार उठाया था। पिछले दो सीज़न में भी कमज़ोर गेंदबाज़ी आक्रमण ने ही उनका काम बिगाड़ा था और इस बार भी यही उनकी कमज़ोर कड़ी दिख रही है। जायंट्स को अपने भारतीय खिलाड़ियों से अधिक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर दीप्ति शर्मा की यूपी वारियर्स रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी और वे जायंट्स की कमज़ोरियों का लाभ लेने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, उनकी परेशानी भी जायंट्स जैसी ही है। दीप्ति के अलावा टीम की अन्य भारतीय खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है।
टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI: यूपी के लिए ओपनिंग करेंगी अटापट्टू?
अलीसा हीली की अनुपस्थिति में पिछले सीज़न केवल चार मैच खेलने वाली चामरी अटापट्टू इस बार वृंदा दिनेश के साथ पारी की शुरुआत कर सकती हैं। यूपी के पास अलाना किंग भी हैं जिनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन पिछले दो सीज़न लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाली सोफ़ी एकलस्टन को ही प्लेइंग इलेवन में मौक़ा मिलने की पूरी उम्मीद है।
यूपी वॉरियर्स (संभावित XI): 1 चमारी अटापट्टू, 2 वृंदा दिनेश, 3 किरण नवगिरे, 4 ग्रेस हैरिस, 5 तालिया मैक्ग्राथ, 6 दीप्ति शर्मा (कप्तान), 7 उमा छेत्री (विकेटकीपर), 8 सोफी एक्लेस्टन, 9 अंजलि सरवनी/क्रांति गौड़, 10 साइमा ठाकोर, 11 राजेश्वरी गायकवाड़/गौहर सुल्ताना
जायंट्स ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को डेब्यू कराया था। लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा, बल्लेबाज़ सिमरन शेख और तेज़ गेंदबाज़ सायाली सतघरे ने भी WPL 2025 के पहले मैच में अपना डेब्यू किया। जायंट्स द्वारा कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है और वे युवा खिलाड़ियों को अधिक मौक़ा देना चाहेंगे।
गुजरात जायंट्स (संभावित XI): 1 लौरा वूल्फ़ार्ट, 2 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 3 दयालन हेमलता, 4 एश्ले गार्डनर (कप्तान), 5 डिएंड्रा डॉटिन, 6 हरलीन देओल, 7 सिमरन शेख़, 8 तनुजा कंवर, 9 सायाली सतघरे, 10 प्रिया मिश्रा, 11 काश्वी गौतम
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें: सिमरन शेख़ और सोफ़ी एक्लेस्टन
सिमरन शेख़ नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रही थीं और गुजरात ने उनके लिए 1.9 करोड़ रूपये खर्च किए थे। उन्हें छक्के लगाने के लिए लाया गया था और RCB के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने मध्यक्रम में खेलते हुए ये करके भी दिखाया था। केवल पांच गेंद की ही अपनी बल्लेबाज़ी में उन्होंने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक अद्भुत छक्का लगाया था।