Fantasy

फ़ैंटसी XI : सूर्यकुमार यादव को बनाइए अपनी टीम का कप्तान

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच में इन खिलाड़ियों को दीजिए अपनी टीम में जगह

कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं सूर्यकुमार यादव  BCCI

6 मई : गुजरात बनाम मुंबई, ब्रेबोर्न स्टेडियम

Loading ...

सुरक्षित एकादश : ऋद्धिमान साहा, इशान किशन, ​डेविड मिलर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, राशिद ख़ान (उप कप्तान), राइली मेरेडिथ, कुमार कार्तिकेय

कप्तान : सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार अपनी पसंदीदा तीसरे नंबर के स्थान पर लौट आए हैं। उन्होंने इस स्थान पर खेलते हुए आईपीएल में 32.13 के औसत से 1157 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बार रन बनाने के मामले में निरंतरता दिखाई है, जहां हर बार उन्होंने 30 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं।

उप कप्तान : राशिद ख़ान भले ही राशिद गेंदबाज़ी में अपनी सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में नहीं हों, उन्होंने बल्ले से 40(21) और 31*(11) की पारियां खेली हैं। उन्होंने 10 मैचों में 6.92 के इकॉनमी से नौ विकेट लिए हैं। मुंबई ​के ख़िलाफ़ उन्होंने 10 मैचों में 5.73 के इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं।

धाकड़ खिलाड़ी

तिलक वर्मा : अपने पहले ही सीज़न में तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने नौ मैचों में 43.85 के औसत से 307 रन बनाए हैं। वह स्पिन को बहुत ही अच्छा खेलते हैं, जहां उन्होंने उनके ख़िलाफ़ 150.45 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बाए हैं।

डेविड मिलर: पिछले सीज़न के मुक़ाबले डेविड मिलर को इस बार दूसरा रोल दिया गया है, जहां वह मध्य ओवरों में बल्लेबाज़ कर रहे हैं। उन्होंने मध्य ओवरों में केवल तीन बार आउट होते हुए 138 गेंद में 183 रन बनाए हैं।

ज़रा हट के

साई सुदर्शन : साई सुदर्शन ने अपने घरेलू क्रिकेट की फ़ॉर्म को आईपीएल में भी ज़ारी रखा है। उन्होंने 11 टी20 में 39.21 के औसत से 313 रन बनाए हैं।

इशान किशन : कुछ मैचों में स्कोर नहीं करने के बाद पिछले मैच में राजस्थान के ख़िलाफ़ इशान ने 18 गेंद में 26 रन की पारी खेली थी। इसी मैदान पर सीज़न की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ 48 गेंद में नाबाद 81 रन बनाए थे।

यह एकादश होगा बड़ा दांव : इशान किशन (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, टिम डेविड, तिलक वर्मा, राहुल तेवतिया, डेनियल सैम्स, लॉकी फ़र्ग्‍युसन, अल्ज़ारी जोसेफ़, राइली मेरेडिथ (उप कप्तान)

Suryakumar YadavRashid KhanTilak VarmaDavid MillerSai SudharsanIshan KishanGujarat TitansMumbai IndiansMI vs GTIndian Premier League