News

दो दशक बाद दोबारा शुरू हो सकता है एफ़्रो-एशिया कप

टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार फिर एक ही टीम में खेलते दिखाई दे सकते हैं

अब तक इस टूर्नामेंट के दो संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं  CREIMAS

अफ़्रीका क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) एफ़्रो-एशिया कप के दोबारा शुरू होने को लेकर काफ़ी सकारात्मक उम्मीद में है। शनिवार को वार्षिक आम बैठक (AGM) में ACA ने छह पदाधिकारियों की अंतिम कमेटी का गठन किया जिसका मुख्य उद्देश्य ACA के ढांचे को नया रूप देना और महाद्वीप में खिलाड़ियों के लिए अवसर बढ़ाना है। एफ़्रो-एशिया में एशिया XI और अफ़्रीका XI के बीच सफ़ेद गेंद की श्रृंखला खेली जाती है।

Loading ...

ACA द्वारा गठित की गई अंतरिम कमेटी का एक उद्देश्य एफ़्रो-एशिया कप जैसे टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से संपर्क साधना भी है। इससे पहले अब तक यह टूर्नामेंट सिर्फ़ दो बार ही हुआ है। पहली बार इसका आयोजन 2005 में साउथ अफ़्रीका में हुआ था जबकि दूसरी बार यह भारत में 2007 में खेला गया था। इसका तीसरा संस्करण 2009 में केन्या में खेला जाना था लेकिन यह आगे कभी आयोजित नहीं हुआ और दो दशक बाद यह एक बार फिर शुरू हो सकता है। अगर यह टूर्नामेंट होता है तब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम एशिया XI का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ACA के अंतरिम प्रमुख तवेंग्वा मुकुहलानी जो कि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के भी प्रमुख हैं, उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, "क्रिकेट के इतर एफ़्रो-एशिया कप के आयोजन से संगठन को भी वित्तीय लाभ पहुंच सकता है। हमने एशियन क्रिकेट काउंसिल में अपने समकक्षों से भी इस संबंध में चर्चा की है और ज़ाहिर तौर पर अफ़्रीकी सहयोगियों से भी चर्चा की है और वे इसे दोबारा शुरू किए जाने के पक्ष में हैं।"

एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रतिनिधियों ने इस समाचार के प्रकाशित होने तक एफ़्रो-एशिया कप के दोबारा शुरू होने पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी। 2005 में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली गई थी जो कि अंतिम मैच बारिश की भेंट चढ़ने के कारण 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी, वहीं 2007 में एशिया XI ने तीनों मैच में जीत दर्ज की थी।

2005 में एशिया XI का नेतृत्व इंज़माम उल हक़ ने किया था और राहुल द्रविड़, आशीष नेहरा और अनिल कुंबले भी इस श्रृंखला का हिस्सा थे। जबकि 2007 में एशिया XI के दल में महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के साथ मोहमद आसिफ़, मोहम्मद यूसुफ़ और शोएब अख़्तर भी शामिल थे। उस समय क्रिकेट फ़ील्ड के इतर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास नहीं थी और दोनों देश नियमित तौर पर आपस में द्विपक्षीय श्रृंखला भी खेल रहे थे।

2008 में मुंबई हमलों के बाद तस्वीर बदल गई। हालांकि 2012-13 में भारत और पाकिस्तान के बीच सफ़द गेंद की द्विपक्षीय श्रृंखला भी खेली गई थी। लेकिन इस बीच में इन दोनों देशों ने सिर्फ़ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे का आमना सामना किया है। भारत ने 2008 के एशिया कप में अंतिम बार पाकिस्तान में खेला था।

ACA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क़ासिम सुलेमान के अनुसार संगठन IPL की तर्ज पर अफ़्रीका प्रीमियर लीग शुरू करने पर भी विचार कर रहा है, हालांकि यह इस समय योजना के स्तर पर ही है। अफ़्रीका में इस समय सिर्फ़ SA20 लीग ही एकमात्र T20 फ़्रैंचाइज़ी टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

Africa XIAsia XIAfghanistanNamibiaKenyaBangladeshZimbabwePakistanIndiaWest IndiesSouth AfricaAfro-Asia CupAfro-Asian Cup