News

चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हुए कमिंस और हेज़लवुड

दोनों तेज़ गेंदबाज़ चोटिल चल रहे हैं और वर्तमान श्रीलंका दौरे से भी बाहर हैं

तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है  AFP

ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस और उनके साथी तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। गुरूवार को मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया को इसके अलावा मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस की भी सेवाएं नहीं मिलेंगी। जहां मार्श पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, वहीं स्टॉयनिस ने अचानक से संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया को 12 फ़रवरी तक इन सबका रिप्लेसमेंट देना है।

Loading ...

इसी दिन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना पहला वनडे खेलेगा, जहां अच्छा प्रदर्शन कर शॉन ऐबट और स्पेंसर जॉनसन इन दो जगहों के दावेदार बन सकते हैं।

इनके अलावा लेग स्पिनर तनवीर सांघा, स्पिन ऑलराउंडरर कूपर कॉनली, बल्लेबाज़ जेक फ़्रेंज़र मक्गर्क और तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर बो वेबस्टर की भी जगह बन सकती है, जो दो मैचों की सीरीज़ के लिए श्रीलंका दौरे पर होंगे।

बेली ने कहा, "इन खिलाड़ियों का बाहर होना निराशाजनक है, लेकिन यह कई अन्य खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया को एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा होगा।"

कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड कप्तान बन सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कमिंस और हेज़लवुड के WTC फ़ाइनल से पहले फ़िट होने की उम्मीद कर सकता है, जो कि जून में खेला जाएगा।

Pat CumminsJosh HazlewoodGeorge BaileySean AbbottSpencer JohnsonTanveer SanghaCooper ConnollyJake Fraser-McGurkSteven SmithTravis HeadAustraliaICC Champions Trophy