मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में कमिंस का खेलना 'लगभग असंभव', स्मिथ या हेड कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

कोच ऐंड्रयू मक्‍डॉनल्‍ड का कहना है कि जॉश हेज़लवुड भी फ़‍िट होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं

Coach Andrew McDonald and captain Pat Cummins were in a good mood in the nets, Melbourne, December 24, 2024

पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने की संभावना बेहद कम  •  AFP/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का टखने की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलना "लगभग असंभव" है। कोच ऐंड्रयू मक्‍डॉनल्ड के अनुसार स्टीवन स्मिथ और ट्रैविस हेड कप्तानी की दौड़ में हैं, जबकि जॉश हेज़लवुड भी समय पर फ़िट होने के लिए संघर्षरत हैं।
कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका के टेस्ट दौरे से चूक गए थे, लेकिन वह टखने की समस्या से भी जूझ रहे हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान भारी वर्कलोड के कारण बढ़ गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के वनडे खिलाड़ी जो टेस्ट दौरे पर नहीं हैं, वे गुरुवार को श्रीलंका के लिए उड़ान भरने वाले हैं, लेकिन मक्‍डॉनल्‍ड ने बुधवार सुबह खु़लासा किया कि कमिंस के उनके बीच होने की संभावना नहीं है।
मक्‍डॉनल्‍ड ने रेडियो ब्रॉडकास्टर SEN को बताया, "पैट कमिंस फ़िलहाल गेंदबाज़ी को फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनकी संभावना बहुत कम है। इसका मतलब यह भी है कि हमें एक कप्तान की ज़रूरत है। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड दो ऐसे लोग हैं, जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं। हम पैट (कमिंस) के साथ भी चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम के निर्माण की चर्चा कर रहे हैं और ये ही दो लोग हैं, जिन पर हम नेतृत्व पद के लिए विचार करेंगे। स्टीव ने यहां पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने करियर में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा किया है। तो अब हमें इन दोनों के बीच ही निर्णय लेना है। पैटी (कमिंस) के अलावा जॉश हेज़लवुड भी समय पर फ़‍िट होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

ऐलेक्‍स मैल्‍कम ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं।