ख़बरें

आसिफ़ अली ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

आसिफ़ ने पाकिस्तान के लिए आख़िरी बार अगस्त 2023 में एशियन गेम्स के दौरान खेला था

ESPNcricinfo स्टाफ़
01-Sep-2025 • 3 hrs ago
Asif Ali looks on, England v Pakistan, 5th ODI, Headingley, May 19, 2019

Asif Ali ने पाकिस्तान के लिए कुल 79 मुक़ाबले खेले  •  Visionhaus/Getty Images

पाकिस्तान के मध्य क्रम बल्लेबाज़ आसिफ़ अली ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 2021 T20 विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ रोचक मुक़ाबले में उनकी 7 गेंदों पर 25 रनों की पारी उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की सबसे यादगार पारी है।
आसिफ़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अपने जीवन का एक गर्व करने योग्य अध्याय करार देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
आसिफ़ ने कहा, "आज मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। अलहमदुलिल्लाह, पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश की सेवा करना मेरे लिए सबसे गौरव की बात रही है।"
"मेरे प्रशंसकों, साथियों और कोचों, हर उतार-चढ़ाव में आपके प्यार, विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद। मेरे परिवार और दोस्तों, जो खुशी के पलों में और मुश्किल हालातों में, जिसमें विश्व कप के दौरान मेरी प्यारी बेटी का निधन भी शामिल है, मेरे साथ खड़े रहे, आपकी ताकत ने मुझे आगे बढ़ाया।"
हालांकि आसिफ़ ने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट और दुनिया भर में फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
आसिफ़ ने पाकिस्तान के लिए 58 T20I और 21 वनडे खेले। T20I में आसिफ़ ने 15.18 की औसत से 577 रन बनाए वहीं वनडे में उन्होंने 25.46 की औसत से 382 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। पाकिस्तान के लिए उन्होंने आख़िरी वनडे अप्रैल 2022 में लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था जबकि अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच उन्होंने अगस्त 2023 में एशियन गेम्स में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ T20 प्रारूप में खेला।
आसिफ़ को 2018 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ डेब्यू का मौक़ा मिला था, डेब्यू से पहले उन्होंने उस साल PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके दो महीने बाद ही उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौक़ा मिला लेकिन प्रदर्शन की निरंतरता की कमी के चलते वह टीम में स्थाई जगह हासिल नहीं कर पाए।
आसिफ़ हाल ही में पाकिस्तान चैंपियंस के लिए भी खेलते नज़र आए थे। साउथ अफ़्रीका चैंपियंस के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में उन्होंने 28 रनों की पारी खेली थी।