News

बाबर : शकील को ग़लत आउट दिया गया

पाकिस्तानी कप्तान का मानना है कि इससे मैच के परिणाम में महत्वपूर्ण अंतर पैदा हुआ

थर्ड अंपायर जोएल विल्सन के निर्णय का इंतज़ार करते अलीम डार और मराय इरास्मस  PCB

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म के अनुसार मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान सऊद शकील को ग़लत आउट करार दिया गया, जिसका ख़ामियाज़ा पाकिस्तान को हार के रूप में भुगतना पड़ा। बाबर ने कहा कि ऐसा लग रहा था, जैसे गेंद विकेटकीपर के दस्तनों तक पहुंचने से पहले ज़मीन को छू चुकी थी।

Loading ...

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बाबर ने कहा, "शकील का विकेट हम पर बहुत भारी पड़ा। हमें लगा कि गेंद ज़मीन को छूकर ग्लव्स तक पहुंची थी। एक प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर के रूप में आपको अंपायर के निर्णय का सम्मान करना होता है, लेकिन हमें लगा कि गेंद ज़मीन को छूकर कीपर के पास गई थी।"

दूसरी पारी के दौरान शकील 94 रन पर थे, जब मार्क वुड की एक शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर विकेटकीपर ऑली पोप के हाथों में गई और उन्होंने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपका। दोनों मैदानी अंपायरों को इस कैच पर संदेह था, इसलिए सॉफ़्ट सिग्नल 'आउट' देने के बाद वे थर्ड अंपायर जोएल विल्सन के पास गए। विल्सन ने बार-बार रिप्ले देखा और अंत में शकील को आउट करार दिया।

हालांकि थर्ड अंपायर भी कैच को लेकर आश्वस्त नहीं थे और अंत में उन्होंने मैदानी अंपायरों के सॉफ़्ट सिग्नल के साथ ही जाना उचित समझा। शकील जब आउट हुए तो वह मैच का बहुत महत्वपूर्ण मोड़ था। लंच नज़दीक था और पाकिस्तान भी जीत से महज़ 64 रन दूर था।

जब शकील को आउट दिया गया तब पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में अविश्वास का माहौल था, वे इस निर्णय से आश्चर्य में थे। इसके बाद मैच का रुख़ ही बदल गया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के अंतिम तीन विकेट जल्दी-जल्दी निकालकर मैच को अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस निर्णय के बारे में मैच के बाद कहा, "व्यक्तिगत रूप से मुझे उस कैच के बारे में कोई संदेह नहीं था, लेकिन ऐसे निर्णय किसी भी टीम की तरफ़ जा सकते थे। जब बार-बार रिप्ले देखा जा रहा था तो एक बार के लिए हमें भी संदेह हो गया था। कई बार ऐसा हुआ है, जब ऐसे निर्णय हमारे टीम के भी ख़िलाफ़ गए हैं। रूटी (जो रूट) जब शॉर्ट लेग पर आउट हुए तब हम भी कह सकते हैं कि गेंद ज़मीन को छूकर फ़ील्डर के पास गई थी। लेकिन आपको अंपायर के निर्णय के साथ जाना पड़ता है, आप उसे बदल नहीं सकते हैं।"

वहीं कीपर पोप ने कहा, "गेंद मुझ तक कैरी की थी। मुझे नहीं लगता कि यह उछली भी थी। हां, जब कीपर के रूप में आपके ग्लव्स होते हैं तब आप निश्चित रूप से इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह ज़मीन को छूकर मेरे पास आई थी।"

Babar AzamSaud ShakeelBen StokesPakistanEnglandPakistan vs EnglandEngland tour of PakistanICC World Test Championship

दन्याल रसूल ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं