News

भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हुए बांग्लादेश के कप्तान तमीम इक़बाल

अभी बीसीबी ने तमीम के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है

एक अभ्यास मैच के दौरान तमीम चोटिल हो गए थे  Raton Gomes/BCB

बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इक़बाल जांघ की चोट के कारण भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उनका अब टेस्ट सीरीज़ में भी खेलना संदिग्ध है, जो कि 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होगा। तमीम को यह चोट बुधवार को एक अभ्यास मैच के दौरान लगी थी।

Loading ...

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अभी भी तमीम की जगह पर दल के कप्तान की घोषणा करनी है।

इससे पहले गुरुवार सुबह तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद भी पीठ की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए थे। बीसीबी ने तस्कीन की जगह पर शोरीफ़ुल इस्लाम को टीम में बुलाया है, जो कि फ़िलहाल इंडिया ए के ख़िलाफ़ अनाधिकृत टेस्ट में खेल रहे हैं।

20 नवंबर को तस्कीन एक घरेलू मैच के दौरान चोटिल हुए थे। वह पिछले कुछ दिनों से दर्द निवारक इंजेक्शन ले रहे हैं। इससे पहले वह साल की शुरुआत में भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।

भारत के ख़िलाफ़ पहला वनडे रविवार को ढाका में खेला जाएगा।

Tamim IqbalTaskin AhmedShoriful IslamBangladeshIndiaIndia tour of Bangladesh

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84