चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 : भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान सरकार से सलाह लेगा PCB
वहीं BCCI ने ICC को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस बारे में पाकिस्तान सरकार से सलाह ले रही है कि अब चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी किस प्रक्रिया के तहत की जाए, जब BCCI ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है।
BCCI ने ICC को पिछले सप्ताह बताया था कि भारत की सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान ना जाने की सलाह दी है। पिछले शुक्रवार को इस निर्णय के बारे में ICC ने PCB को भी औपचारिक रूप से बता दिया था।
PCB के एक प्रवक्ता ने ESPNcricinfo को बताया, "ICC का ईमेल PCB को मिल गया है। हालांकि इस मेल में पाकिस्तान दौरा ना करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। अब हम अपने सरकार की सलाह ले रहे हैं।"
इससे पहले PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी ने कहा था कि वे हाइब्रिड मॉडल को नहीं अपनाएंगे। चूंकि नक़वी पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, इसलिए माना जा रहा है कि सरकार का भी रूख़ लगभग ऐसा ही रहेगा।
सरकार से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सरकार भी PCB को अपने रूख़ पर टिके रहने, हाइब्रिड मॉडल ना अपनाने और पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में ही आयोजित करने की सलाह दे सकती है।
इससे ICC मुश्किल में पड़ सकता है क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब बस 100 दिन बाक़ी है और ICC को अभी इसका शेड्यूल भी जारी करना है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी के 100 दिन रहने पर लाहौर में एक इवेंट होना था, जिसे फ़िलहाल टाल दिया गया है।
माना जा रहा है कि PCB ने ICC से कहा है कि BCCI पाकिस्तान ना आने के कारणों को लिखित में दे कि वे किन कारणों से पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं। हमने ICC से इस बारे में टिप्पणी मांगी है।
उस्मान समिउद्दीन ESPNcricinfo में सीनियर एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.