मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत

पाकिस्तान से नज़दीकी के कारण UAE में हो सकते हैं भारत के मैच

Naseem Shah bowled well but Virat Kohli overcame the challenge, Pakistan vs India, Asia Cup Super Four, Colombo, September 11, 2023

भारत ने पिछले साल अपने एशिया कप के मैच भी श्रीलंका में खेले थे  •  Getty Images

BCCI ने ICC को बता दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार BCCI ने ICC को यह बताया है कि भारत की सरकार ने टीम को पाकिस्तान जाने की सलाह नहीं दी है।
आठ देशों का यह टूर्नामेंट अगले साल 19 फ़रवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में होना निर्धारित है। अब इस टूर्नामेंट के लिए पिछले साल की एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ सकता है।
हालांकि शुक्रवार को ही PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी ने हाइब्रिड मॉडल की किसी भी संभावना से इनकार किया था और यह भी कहा था कि इस बारे में कोई बात नहीं हुई है। लेकिन ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार इस बारे में महीनों पहले ही बात होनी शुरू हो गई थी और ज़रूरत पड़ने पर हाइब्रिड मॉडल के लिए एक योजना भी तैयार है।
हाइब्रिड मॉडल के लिए श्रीलंका और UAE दो देश शॉर्टलिस्ट हुए थे, लेकिन नज़दीकी की वजह से UAE को प्राथमिकता दी जा सकती है।
BCCI ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही ICC को इस बाबत जानकारी दे दी थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह जानकारी लिखित थी या सिर्फ़ मौखिक। हां यह संभव हो सकता है कि ICC इस बारे में लिखित सूचना चाह रहा हो, ताकि इसके बारे में PCB को भी बताया जा सके।
शुक्रवार को नक़वी ने भी ज़ोर देकर कहा था कि अगर ऐसी कोई आपत्ति है तो उन्हें लिखित में चाहिए, तभी वे इस पर अपनी सरकार से चर्चा कर सकते हैं। ESPNcricinfo ने इस बारे में ICC, PCB और BCCI से भी प्रतिक्रिया मांगी है।
11 नवंबर से इस टूर्नामेंट में बस 100 दिन बचेंगे और ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह लाहौर में टूर्नामेंट के शेड्यूल घोषणा का कार्यक्रम फ़िलहाल टाला जा सकता है।
राजनीतिक तनाव के कारण 2012-13 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हुई है, वहीं दोनों देशों के बीच आख़िरी टेस्ट 2007 में हुआ था।
उस्मान समिउद्दीन के इनपुट के साथ

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं