मैच (8)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (1)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर तैयार नहीं PCB

PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी ने कहा कि इस बारे में उनकी BCCI से कोई औपचारिक बात भी नहीं हुई है

Rohit Sharma flips the coin - India won the toss and opted to field, India vs Pakistan, World Cup, Ahmedabad, October 13, 2023

पाकिस्तान ने 2023 वनडे विश्व कप के दौरान भारत का दौरा किया था  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नक़वी ने कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार नहीं हैं। लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "उनकी इस बारे में BCCI से कोई आधिकारिक बात नहीं हुई है और ना ही BCCI ने आधिकारिक रूप से कोई आपत्ति जताई है।"
नक़वी ने आगे कहा, "मैंने इस बारे में अपनी टीम से बात की है और हमारा रूख़ साफ़ है कि अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो हमें इसको लिखित रूप में दें। तब तक हाइब्रिड मॉडल के बारे में कोई भी बात नहीं होगी और हम इसे स्वीकार करने को तैयार भी नहीं हैं। भारतीय मीडिया भले ही ऐसा कुछ रिपोर्ट कर रही हो, लेकिन अभी तक PCB से इस बारे में कोई औपचारिक बात नहीं हुई है।"
नक़वी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया था, इसलिए भारत को भी पाकिस्तान आना चाहिए।
उन्होंने कहा, "अगर हमें भारत से कोई पत्र मिलता है तो हम अपनी सरकार के पास जाएंगे और उनके निर्णय को मानेंगे। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के लिए बड़ा दिल दिखाते हुए एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया था और पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप के लिए वहां गई थी। लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो सकता। अगर ऐसा होता है तो अगली बार से हम भी भारत में किसी टूर्नामेंट में जाने के लिए सरकार से अनुमति लेंगे, ना कि PCB कोई निर्णय लेगी।"
राजनीतिक तनाव के कारण 2012-13 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हुई है, वहीं दोनों देशों के बीच आख़िरी टेस्ट 2007 में हुआ था। नक़वी ने कहा कि क्रिकेट, राजनीति से मुक्त होना चाहिए।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए लाहौर, रावलपिंडी और कराची तीन मैदान निर्धारित किए गए हैं, लेकिन भारत को प्रस्ताव दिया गया है कि वे अपने सभी मैच लाहौर में खेल सकते हैं, जो कि भारतीय बॉर्डर से काफ़ी पास है। इससे भारतीय दर्शकों को भी सुविधा होगी। PCB ने बताया है कि उन्होंने भारतीय दर्शकों के लिए लगभग 17,000 वीज़ा की व्यवस्था की है।
नक़वी ने कहा, "लगभग सभी देश चाहते हैं कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में हो और PCB उन्हें हर सुविधा देने को तैयार है। मैं कुछ बोर्ड के भी संपर्क में हूं और सभी यहां खेलने के लिए उत्साहित हैं। मुझे नहीं लगता कि इसे कोई राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहिए। हम हर टीम को हर तरह की सुविधा देंगे। हम चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए विदेशों से भी फ़ैंस आएं।"
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक़ BCCI ने भले ही इस मामले को औपचारिक रूप से साझा नहीं किया है, लेकिन उनका रूख़ बदलने वाला नहीं है। वे पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार की अनुमति का इंतज़ार करते रहे हैं और अभी भी वही करेंगे। हालांकि अभी साफ़ नहीं हो पाया है कि BCCI ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए अनुमोदन मांगा है या नहीं।
ग़ौरतलब है कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में 19 फ़रवरी से 9 मार्च के बीच होने वाला है, जिसके शेड्यूल की औपचारिक घोषणा ICC द्वारा अभी होनी बाक़ी है।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तान संवाददाता हैं. @Danny61000