आईएल टी20: गल्फ़ जायंट्स में शामिल हुए लिन और हेटमायर
ऐंडी फ़्लावर होंगे टीम के मुख्य कोच

अडानी स्पोर्ट्सलाइन की स्वामित्व वाली टीम 'गल्फ़ जायंट्स' ने जनवरी, 2023 में यूएई में होने जा रही आईएल टी20 लीग के लिए अपनी टीम में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टी20 बल्लेबाज़ क्रिस लिन को जगह दी है। इसके अलावा गल्फ़ जायंट्स ने 13 अन्य विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है।
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा था कि लिन ने इस लीग में खेलने के लिए बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मांगा है। वह इस लीग में खेलने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई हो सकते हैं।
लिन ने 241 टी20 मैचों में 143.38 के स्ट्राइक रेट से 6656 रन बनाए हैं। हालांकि उनके पास बीबीएल के अगले सीज़न के लिए करार नहीं है क्योंकि उनकी पुरानी टीम ब्रिस्बेन हीट ने उन्हें जाने दिया है।
ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और मशहूर कोच ऐंडी फ़्लावर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा टीम ने शिमरॉन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, डेविड वीसा, ऑली पोप, क़ैस अहमद को जगह दी है।
माय एमिरेट्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बाद गल्फ़ जायंट्स अपने विदेशी खिलाड़ियों की घोषणा करने वाली आईएल टी20 की तीसरी टीम बनी है।
दल : शिमरॉन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, डॉमिनिक ड्रेक्स, डेविड वीसा, जेमी ओवर्टन, रिचर्ड ग्लीसन, रेहान अहमद, वायने मैडसन, लियम डॉसन, ऑली पोप, जेम्स विंस, क़ैस अहमद
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.