पिछले मैच की हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगे DC और RR
दिल्ली ने अपने घर में पिछले मैच में ही झेली थी काफ़ी करीबी हार

IPL 2025 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। अरुण जेटली स्टेडियम में पिछला मैच गंवाने के बाद DC की निगाहें घर में जीत हासिल करने पर होंगी। दूसरी ओर RR की टीम घर में हार के बाद जीत के रास्ते पर वापस आना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट।
टीम न्यूज़/प्लेइंग XII
RR के लिए पिछले मैच में वानिंदु हसरंगा ने वापसी की थी, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा था। कप्तान संजू सैमसन को बल्ले से अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी तो वहीं रियान पराग को अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करना होगा। आकाश मधवाल को तुषार देशपांडे की जगह मौक़ा मिल सकता है।
RR संभावित प्लेइंग XII: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।
DC के लिए फ़ाफ़ डु प्लेसिस की फिटनेस चिंता का विषय है। उनके इस मैच में खेलने पर संदेह है। यदि वह फिट हुए तो प्लेइंग इलेवन में मैकगर्क की जगह ले सकते हैं। अन्यथा सेम टीम के साथ DC उतर सकती है।
DC संभावित प्लेइंग XII 1 फ़ाफ़ डु प्लेसिस/जेक फ़्रेजर-मैकगर्क, 2 अभिषेक पोरेल, 3 करुण नायर, 4 केएल राहुल (विकेटकीपर), 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 आशुतोष शर्मा, 7 अक्षर पटेल (कप्तान), 8 विप्रज निगम, 9 मिशेल स्टार्क, 10 कुलदीप यादव, 11 मोहित शर्मा, 12 मुकेश कुमार
पिच रिपोर्ट
दिल्ली हाल ही में बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग बन गई है, जहां रनों की बारिश देखने को मिल रही है। पिछले सात मुकाबलों में, पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने हर बार 200 से अधिक रन बनाए हैं और सभी मैचों में जीत भी हासिल की है। DC और MI के बीच हुए पिछले मुकाबले की पिच भी बिल्कुल वैसी ही रही, जहां घरेलू टीम ने 206 रनों का पीछा करते हुए मुकाबला लगभग जीत ही लिया था।
हालांकि पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए मदद तो रही ही, लेकिन स्पिनरों को भी थोड़ी टर्न जरूर मिली। इससे यह उम्मीद बढ़ती है कि वानिंदु हसरंगा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव और महीश तीक्षणा जैसे स्पिन गेंदबाज़ भी मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.