News

IPL 2024 के शुरुआती चरण और बांग्लादेश दौरे से बाहर मदुशंका

तेज़ गेंदबाज़ हैमस्ट्रिंग चोट के बाद बांग्‍लादेश से रिहैब के लिए घर लौटेंगे और बाद में मुंबई से जुड़ेंगे

दूसरे वनडे में गेंदबाज़ी के दौरान लगी थी मदुशंका को चोट  AFP/Getty Images

बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ शुक्रवार को दूसरे वनडे में गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल होने के बाद दिलशान मदुशंका बांग्‍लादेश के बचे दौरे से बाहर हो गए हैं। उनके IPL के शुरुआती चरण का हिस्‍सा होने की भी संभावना कम है, जहां वह मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा हैं।

Loading ...

रविवार की सुबह एक बयान में श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि एमआरआई स्‍कैन में पुष्टि हुई है कि मदुशंका के बायें पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट है और वह रिहैब के लिए घर लौटेंगे।

श्रीलंका के मैनेजर महिंदा हलनगोड़ा ने कहा, "हमें उनकी चोट के बारे में रिपोर्ट रविवार की सुबह मिली है। यह नई चोट है। हमें नहीं पता कि उनको इससे उबरने में कितना समय लगेगा, लेकिन वह मेडिकल टीम की निगरानी में उच्‍च प्रदर्शन सेंटर में रिहैब करेंगे। अभी के लिए वह कल होने वाले वनडे से तो बाहर हो गए हैं।"

चटगांव में दूसरे वनडे को तीन विकेट से जीतकर श्रीलंका ने सीरीज़ में बराबरी कर ली है और अभी एक वनडे खेला जाना है। मदुशंका ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की थी और बांग्‍लादेश के शुरुआती दो विकेट लिए, लेकिन 6.4 ओवर के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।

मदुशंका के साथ उनके साथी नुवान तुषारा मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़‍ियों में से हैं, जिन्‍हें दिसंबर में हुई नीलामी में ख़रीदा गया था। मदुशंका को 4.6 करोड़ में लिया गया था। टीम में उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ़, गेराल्‍ड कट्जी, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर और तुषारा शामिल हैं, जबकि ऑलराउंडरों में हार्दिक पंड्या, रोमारियो शेफ़र्ड और अंशुल कामबोज हैं।

मदुशंका ने बांग्‍लादेश में दोनों वनडे में दो-दो विकेट लिए थे। उन्‍होंने अभी तक 23 वनडे में 24.87 की औसत से 41 विकेट और 14 टी20आई में 9.41 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं। उन्‍होंने पिछले साल जुलाई में कोलंबो में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ डेब्‍यू किया था, एक पारी की गेंदबाज़ी में उनको कोई विकेट नहीं मिला था।

कट्जी के भी IPL में खेलने को लेकर संदेह है। कट्जी चोट से उबर रहे हैं और मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वह पिछली बार सेंचुरियन में भारत के ख़‍िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट खेले थे, जहां उन्‍हें चोट लगी और वह अगले मैच में नहीं खेल सके।

Dilshan MadushankaMumbai IndiansSri LankaBangladesh vs Sri LankaSri Lanka tour of BangladeshIndian Premier League