News

दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड से किशन और प्रसिद्ध बाहर, सैमसन शामिल

नितीश कुमार रेड्डी को भी फ़िट घोषित किया गया, चयन के लिए उपलब्ध

इशान किशन को बुची बाबू प्रतियोगिता में झारखंड की तरफ़ से खेलते हुए जांघ में चोट आ गई थी  Associated Press

दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड से इशान किशन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह संजू सैमसन को इंडिया डी में शामिल किया गया है। इस महीने की शुरुआत में वह बुची बाबु टूर्नामेंट के दौरान झारखंड की तरफ़ से खेल रहे थे। जहां उन्हें जांघ में चोट लगी थी। इंडिया डी का पहला मुक़ाबला इंडिया सी के साथ है,जिसकी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे।

Loading ...

तो वहीं ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को खेलने के लिए फ़िट घोषित कर दिया गया है और वह इंडिया बी में चयन के लिए उपलब्ध हैं। रेड्डी की जून में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई थी जिस वजह से वह ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय दल का हिस्सा नहीं हो पाए थे। रेड्डी को इंडिया बी में शामिल किया गया था लेकिन साथ ही ये भी कहा गया था कि उनकी उपलब्धता फ़िटनेस पर निर्भर है।

इस बीच यह भी ख़बर है कि इंडिया ए को तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा के बिना ही खेलना होगा, जो क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहे हैं। चार महीने के रिहैब के बाद प्रसिद्ध ने पूरी गति से गेंदबाज़ी शुरू कर दी है, लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक सावधानी बरतना चाहते हैं, क्योंकि प्रसिद्ध पिछले दो सीज़न से इन चोटों से परेशान हैं।

प्रसिद्ध ने आख़िरी बार दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ़्रीका के दौरे पर भारत के लिए कोई मैच खेला था, और माना जाता है कि वह पूरी तरह से फ़िट होने के काफ़ी क़रीब हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि वह रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न के लिए प्रतियोगिता के अंतिम दौर में भाग ले सकते हैं।

किशन और प्रसिद्ध की अनुपस्थिति उन शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ती सूची में जुड़ गई है, जिन्हें विभिन्न कारणों से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। इस सप्ताह के शुरू में सूर्यकुमार यादव भी इस टूर्नमेंट से बाहर हो गए थे। उन्हें कोयंबटूर में बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान हाथ में चोट लगी थी।

इससे पहले मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक की तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी को डेंगू बुख़ार के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा जबकि रवींद्र जाडेजा भी अब भारतीय बी टीम का हिस्सा नहीं हैं। नवदीप सैनी को इंडिया बी में सिराज के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया था, पुडुचेरी के तेज गेंदबाज़ गौरव यादव को भारत सी के लिए उमरान के स्थान पर बुलाया गया है।

दलीप ट्रॉफ़ी का पहला राउंड 5 सितंबर से अनंतपुर और बेंगलुरु में एक साथ खेला जाएगा। यह एकमात्र ऐसा मैच है जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे कुछ शीर्ष भारतीय टेस्ट खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके बाद वे 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए रवाना होंगे।

भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए एक छोटे से प्रारंभिक शिविर के लिए 12 सितंबर को चेन्नई में इकट्ठा होगी।

Ishan KishanPrasidh KrishnaIndiaDuleep Trophy

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95