मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड के बाद भारतीय टेस्ट दल का ऐलान संभव

12 सितंबर से भारतीय टीम चेपॉक पर अभ्यास सत्र शुरू करेगा, बांग्लादेश का अभ्यास सत्र 15 सितंबर से होगा

Jasprit Bumrah led India with Rohit Sharma sitting out the day with a stiff back, India vs England, 5th Test, Dharamsala, 3rd day, March 9, 2024

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा  •  AFP/Getty Images

भारतीय टेस्ट दल का अभ्यास सत्र चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 12 सितंबर से शुरू होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। बांग्लादेश का अभ्यास सत्र चेपॉक पर ही 15 सितंबर से शुरू होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। यह घोषणा दलीप ट्रॉफ़ी के पहले दौर के बाद होने की संभावना है, जो 5 से 8 सितंबर तक बेंगलुरु और अनंतपुर में प्रस्तावित है। दलीप ट्रॉफ़ी में शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, यशस्वी जयसवाल, सरफराज़ खान, ऋषभ पंत, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और केएस भरत समेत अन्य खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे।
इनके अलावा कई और ऐसे खिलाड़ी हैं जो दलीप ट्रॉफ़ी के ज़रिए टीम इंडिया में आने की अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इनमें देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार, यश दयाल, बी साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत दो मैचों के साथ,अपने लंबे टेस्ट सीज़न की शुरुआत करने के लिए तैयार है, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 का हिस्सा है। चेन्नई में पहला टेस्ट होगा जबकि कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद भारत और बांग्लादेश को तीन मैचों की T20I सीरीज़ भी खेलना है जिसका समापन 12 अक्तूबर को होगा। इसके बाद, भारत पांच सफेद गेंद मैचों के लिए साउथ अफ़्रीका जाने से पहले घरेलू मैदान पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट खेलेगा और फिर साल के अंत में पांच टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा।
भारत ने की पिछली टेस्ट सीरीज़ इसी साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ थी, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज़ अपने नाम की थी। उसके बाद से IPL और फिर T20 विश्व कप में भारतीय खिलाड़ी व्यस्त थे, जहां टीम इंडिया विश्व विजेता बनी। हालांकि उसके बाद सफ़ेद गेंद सीरीज़ में भारत ने ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा किया था।
दूसरी तरफ़ बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास से लबरेज़ है क्योंकि अभी-अभी उन्होंने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में जाकर 2-0 हराया है।
पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ करने के बाद बांग्लादेश 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ WTC तालिका में चौथे नंबर पर पहुंचा गया है। जबकि भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ उस तालिका में शीर्ष पर है और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ श्रृंखला में अपनी स्थिति मज़बूत करने के इरादे से उतरेगा।