मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

सिराज और जाडेजा दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड से बाहर, नवदीप सैनी और गौरव यादव को मिला मौक़ा

सिराज और उमरान मलिक दोनों ही बीमार हैं जबकि जाडेजा को भी टीम बी से रिलीज़ कर दिया गया है

Ravidra Jadeja celebrates a wicket, India vs England, 3rd Test, Rajkot, 4th day, February 18, 2024

जाडेजा के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है  •  AFP via Getty Images

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। वहीं उमरान मलिक भी पहले राउंड में दलीप ट्रॉफ़ी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सिराज की जगह पर नवदीप सैनी जबकि मलिक की जगह पर गौरव यादव को मौक़ा दिया गया है।
भारतीय कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया है कि सिराज और मलिक दोनों ही बीमार चल रहे हैं और इन दोनों के समय पर फ़िट होने की संभावना नहीं है। ऐसे में सिराज की जगह पर नवदीप सैनी और मलिक की जगह पर गौरव यादव को शामिल किया गया है। सिराज टीम बी का हिस्सा थे जबकि मलिक टीम सी का हिस्सा थे।
वहीं जाडेजा को रिलीज़ किए जाने की वजह सामने नहीं आई है। उनके संबंध में प्रेस विज्ञप्ति में केवल इतना बताया गया है कि उन्हें टीम बी के दल से रिलीज़ कर दिया गया है। वहीं नितीश कुमार रेड्डी का दलीप ट्रॉफ़ी खेलना उनकी फ़िटनेस पर निर्भर करेगा। वह इस समय स्पोर्ट्स हर्निया इंजरी से रिकवर कर रहे हैं।
32 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ गौरव यादव मध्य प्रदेश से आते हैं लेकिन पिछले रणजी सीज़न उन्होंने पुडुचेरी का रुख़ किया था। 2023-24 रणजी सीज़न में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। गौरव ने केवल सात मैचों में 14.58 की औसत से 41 विकेट चटकाए थे। गौरव इससे पहले भी रणजी में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने 2021-22 और 2022-23 के सीज़न में 24 जबकि 2019-20 में 23 विकेट चटकाए थे। गौरव ने अब तक 37 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 141 विकेट चटकाए हैं।
दलीप ट्रॉफ़ी आग़ाज़ 5 सितंबर से होने जा रहा है। इसके मुक़ाबले अनंतपुर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश की टेस्ट श्रृंखला भी शुरु होने वाली है, ऐसे में जिन खिलाड़ियों को भारतीय दल में चुना जाएगा उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफ़ी के दूसरे राउंड में मौक़ा दिया जाएगा।

पहले राउंड के लिए दलीप ट्रॉफ़ी के दल :

इंडिया ए : शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, ख़लील अहमद, आवेश ख़ान, विद्वत कावरेप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत
इंडिया बी : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ ख़ान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर ख़ान, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन (विकेटकीपर)
इंडिया सी : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विजयकुमार वैशाख, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कण्डे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर
इंडिया डी : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पड़िक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार