News

लॉर्ड्स में तेज़ और उछाल भरी पिच चाहता है इंग्लैंड

इस मैच में आर्चर और ऐटकिंसन की वापसी हो सकती है

लॉर्ड्स टेस्ट में आर्चर की वापसी संभव है  Getty Images

इंग्लैंड ने इस सप्ताह लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए तेज़ और उछाल भरी 'जीवंत पिच' की मांग की है। इस मैच में जॉफ्रा आर्चर और गस ऐटकिंसन की वापसी हो सकती है। इसके साथ ही वे भारत से एजबेस्टन में मिली 336 रन की बुरी हार से भी उबरना चाहते हैं।

Loading ...

इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मक्कलम का मानना है कि एजबेस्टन में तैयार की गई "उपमहाद्वीप जैसी" पिच और टॉस पर गेंदबाज़ी चुनने का इंग्लैंड का फ़ैसला भारत के पक्ष में गया। वे गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में घरेलू हालात का बेहतर फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। वे अपने तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में बदलाव करने पर भी विचार कर रहे हैं क्योंकि इन गेंदबाज़ों को पिछले दो टेस्ट के दौरान मैदान पर काफ़ी मेहनत करनी पड़ी है।

पिछले महीने लॉर्ड्स में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के दौरान तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा दिखा था, जहाँ पैट कमिंस और कगिसो रबाडा को अच्छी सीम मूवमेंट मिली थी। मक्कलम ने भी ऐसी ही पिच की मांग की है, जिसमें थोड़ी रफ़्तार, उछाल और मूवमेंट हो। उन्होंने कहा, "यह मैच शानदार होगा, लेकिन अगर पिच में जान रही तो यह और भी जबरदस्त होगा।"

2018 में लॉर्ड्स की हरियाली भरी पिच पर भारत बुरी तरह फंस गया था, लेकिन चार साल पहले टीम ने यहां पर एक रोमांचक टेस्ट मैच भी जीता था। भारत बर्मिंघम में आराम दिए गए जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतज़ार कर रहा है। वह भी एक अलग तरह की पिच की उम्मीद कर रहा है। उनके कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "देखते हैं लॉर्ड्स में हमें कैसी पिच मिलती है। मेरा अंदाज़ा है कि यह सपाट नहीं होगी।"

आर्चर ने दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के साथ अभ्यास किया था और पूरी तरह से गेंदबाज़ी भी की थी। वह पिछले महीने ससेक्स के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लौटे और धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ा रहे हैं। कोहनी और पीठ की चोटों के चलते वह फ़रवरी 2021 से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं। मक्कलम ने इशारा दिया है कि वह वापसी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, "वह (आर्चर) चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हमारे तेज़ गेंदबाज़ लगातार दो टेस्ट खेल चुके हैं और अब हमें मुख्य मैदान (HQ) पर जाना है। हम इस मैच के बाद हम स्थिति का आकलन करेंगे। वहीं जोफ़्रा फ़िट हैं, मज़बूत हैं, खेलने के लिए तैयार हैं और वह चयन के दायरे में होंगे। यह हमारे लिए एक उत्साहजनक ख़बर है। "वह टीम के साथ रहकर काफ़ी ख़ुश हैं और उनका टीम के साथ होना शानदार है। उन्होंने काफ़ी चोटें झेली हैं और लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे हैं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में क्या हासिल कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें जो भी अवसर मिलेगा, वह उसमें बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।"

इंग्लैंड के पास गुरुवार से पहले सिर्फ़ एक पूर्ण अभ्यास सत्र होगा क्योंकि पहले दो टेस्ट में उन्हें कुल 443 ओवर फ़ील्डिंग करनी पड़ी है। उन्होंने मंगलवार का वैकल्पिक अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है और ब्राइडन कार्स, जॉश टंग और क्रिस वोक्स के लिए पहली प्राथमिकता उनकी रिकवरी होगी।

ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हैमस्ट्रिंग खिंचाव के बाद ऐटकिंसन की कमी इंग्लैंड को खली है और उनकी रिकवरी उम्मीद से ज़्यादा लंबी रही है। लेकिन उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है, जिसमें आर्चर, सैम कुक और जैमी ओवर्टन भी अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ के रूप में हैं। एटकिंसन का लॉर्ड्स में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने यहां दो टेस्ट में एक शतक के साथ-साथ 19 विकेट भी लिए हैं।

मक्कलम ने कहा, "हमें गस को अच्छी तरह देखना होगा। हम देखेंगे इस टेस्ट के बाद उनकी स्थिति क्या रहती है। तेज़ गेंदबाज़ों का वर्कलोड बहुत अधिक रहा है। जब आप लंबे समय तक फ़ील्डिंग करते हैं तो स्पेल्स भी लंबे चलते हैं। हम देखेंगे उनका शरीर कैसा महसूस करता है और फिर निर्णय लेंगे।"

इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में जेमी स्मिथ को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर भेजने की जल्दबाज़ी नहीं करेगा, भले ही उन्होंने एजबेस्टन में 184* और 88 रन बनाए हों। मक्कलम ने कहा, "वे विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ हैं, लेकिन हम उन्हें नंबर-7 पर और विकेटकीपर की भूमिका में लेकर ख़ुश हैं। ऐडम गिलक्रिस्ट के साथ ऐसा नहीं हुआ, तो हमें स्मिथ के साथ भी ऐसा नहीं करना चाहिए।"

इस टेस्ट मैच के लिए शोएब बशीर को भी बनाए रखा जाएगा। उन्होंने दूसरे टेस्ट में 286 रन देकर 5 विकेट लिए, जो इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में तीसरा सबसे महंगा प्रदर्शन है। जैकब बेथेल ने दूसरे टेस्ट में जीतन पटेल के साथ अपनी लेफ़्ट आर्म स्पिन पर काम किया, लेकिन मक्कलम ने स्पष्ट किया कि उन्हें ऑलराउंडर नहीं बल्कि अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में देखा जा रहा है।

मक्कलम ने कहा, "वह एक बल्लेबाज़ी विकल्प हैं। अगर किसी को कुछ होता है तो वह हमारी अगली पसंद हैं, लेकिन हम ज़बरदस्ती कुछ नहीं करेंगे। वह खेल से दूर रहते हुए टीम के साथ रहकर अपनी स्पिन पर काम कर रहे हैं, जो कि अच्छी बात है... लेकिन हम बशीर की जगह उन्हें लाने की दिशा में नहीं सोच रहे।

"बशीर मज़बूत लड़का है। हम जानते हैं कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं और उनमें काफ़ी संभावनाएं हैं। वह अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं, लेकिन लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। जब भी परिस्थितियां अनुकूल होंगी, वह बड़ा असर डाल सकते हैं।"

Jofra ArcherGus AtkinsonBrendon McCullumIndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England

मैट रोलर ESPNcricinfo में सीनियर कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. @mroller98