मैच (16)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
ENG v ZIM (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ी कोच बने उमर गुल

ज़िम्बाब्वे दौरे से संभालेंगे कार्यभार

Umar Gul gets a guard of honour, Balochistan vs Southern Punjab, National T20 Cup, Rawalpindi, October 16, 2020

गुल पिछले साल पीएसएल में क़्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज़ी कोच थे  •  AFP via Getty Images

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़उमर गुल को अफ़ग़ानिस्तान का गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है। उनका शुरुआती कॉन्ट्रैक्ट एक साल का है। वह जून में ज़िम्बाब्वे दौरे पर पहली बार टीम के साथ होंगे। 4 जून से 14 जून के बीच होने वाले इस दौरे में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय और तीन वनडे खेले जाएंगे।
इससे पहले गुल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क़्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज़ी कोच थे। उन्हें अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने यूएई में अप्रैल में होने वाले अभ्यास कैंप के लिए गेंदबाज़ी सलाहकार नियुक्त किया था। अब उनकी इस ज़िम्मेदारी को स्थायी रूप दे दिया गया है।
एसीबी ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "अभ्यास कैंप में गुल ने प्रभावी कार्य किए और हमें अभी गेंदबाज़ी कोच की ज़रुरत भी है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम स्थायी कॉन्ट्रैक्ट देकर उन्हें गेंदबाज़ी कोच नियुक्त करेंगे।"
47 टेस्ट (163 विकेट), 130 वनडे (179 विकेट) और 60 टी20 अंतर्राष्ट्रीय (85 विकेट) खेलने वाले 39 वर्षीय गुल ने अक्तूबर 2020 में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लिया था।