ख़बरें

क्या पहले मैच में मिली जीत के बावजूद RCB के प्लेइंग XI में होगा बदलाव ?

RCB और UPW के बीच होने वाले मैच का संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और बड़ा सवाल

Smriti Mandhana commandeers her troops, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, WPL, Navi Mumbai, January 9, 2026

AFP/Getty Images

WPL 2026 के अपने पहले मुक़ाबले में UPW को बेहद नज़दीकी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत के साथ आगाज़ ज़रूर किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के विरुद्ध उस जीत का असली श्रेय नडीन डी क्लर्क के जुझारू प्रदर्शन को जाता है। इसमें कोई दो मत नहीं है कि डी क्लर्क के बिना RCB उस मैच में बुरी तरह फंसी हुई थी। अब ये दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी कमियों को दूर कर एक पुख्ता लय हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

बड़ा सवाल

आंकड़े बताते हैं कि WPL में पावरप्ले के दौरान मेग लानिंग को बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ी से ज़्यादा दिक़्क़त नहीं हुई है और वे केवल एक बार इस तरह आउट हुई हैं। RCB के खेमे में राधा यादव और लिंसी स्मिथ के रूप में दो ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जिनमें से स्मिथ अक्सर नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत करती हैं। हालांकि स्पिन विभाग की मज़बूती को देखते हुए RCB एक साहसी फ़ैसला ले सकती है। वे अपनी विदेशी खिलाड़ी की जगह में बदलाव करते हुए लिंसी स्मिथ की जगह अतिरिक्त बल्लेबाज़ जॉर्जिया वॉल को मौका देकर अपनी बैटिंग लाइन अप को और गहराई दे सकते हैं।

टीम न्यूज़ और संभावित XI

अपने पिछले मैच में RCB एक बल्लेबाज़ कम लेकर उतरी थी, जहां राधा यादव को नंबर पांच जैसी अहम पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी के लिए आना पड़ा था। दिलचस्प बात यह रही कि उस मैच में प्रेमा रावत की लेग-स्पिन का इस्तेमाल तक नहीं किया गया। वैसे तो जीत के बाद टीम में फेरबदल की गुंजाइश कम है, लेकिन संतुलन बेहतर करने की चुनौती ज़रूर होगी।
RCB (संभावित): 1 ग्रेस हैरिस, 2 स्मृति मंधाना (कप्तान), 3 डी हेमलता, 4 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 5 राधा यादव, 6 नादिन डी क्लर्क, 7 अरुंधति रेड्डी, 8 श्रेयंका पाटिल, 9 प्रेमा रावत, 10 लिंसी स्मिथ, 11 लॉरेन बेल
मध्यक्रम के चरमराने के बावजूद UPW पिछले मैच में जीत की दहलीज़ तक पहुँच गई थी। टीम प्रबंधन को अपने खिलाड़ियों की क्षमता पर पूरा भरोसा है, इसलिए पूरी संभावना है कि वे बिना किसी बदलाव के अपनी पुरानी एकादश (XI) के साथ ही मैदान पर दिखेंगे।
UPW (संभावित): 1 किरण नवगिरे, 2 मेग लानिंग (कप्तान), 3 फ़ीबी लिचफ़ील्ड, 4 हरलीन देओल, 5 श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), 6 डिएंड्रा डॉटिन, 7 दीप्ति शर्मा, 8 सोफ़ी एकल्सटन, 9 आशा शोभना, 10 शिखा पांडे, 11 क्रांति गौड़

पिच और परिस्थितियां

नवी मुंबई के इस मैदान पर आमतौर पर लक्ष्य का पीछा करना आसान माना जाता है, लेकिन पिछले शनिवार को हुए डबल-हेडर के दोनों मुक़ाबलों और रविवार के मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने अपने स्कोर का बचाव बखूबी किया। शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा साफ़ नज़र आया है, जहां उन्होंने महज़ 6.66 की इकॉनमी से रन दिए हैं। पावरप्ले का यही स्पेल हार और जीत का अंतर तय कर सकता है। अच्छी बात यह है कि ओस अभी तक खेल पर कोई बड़ा असर डालने में नाकाम रही है।