WPL में हैट्रिक लेने वाली चौथी गेंदबाज़ बनीं नंदनी शर्मा
आइए जानते हैं इस सूची में और किसका-किसका नाम है?
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Jan-2026 • 8 hrs ago
हैट्रिक लेने के बाद जश्न मनाते हुए नंदनी शर्मा • BCCI
नंदनी शर्मा ने WPL में हैट्रिक लेने वाली चौथी खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने यह उपलब्धि WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात जाइंट्स (GG) के बीच खेले गए मैच में हासिल की। आइए देखते हैं WPL में और किसने हैट्रिक लिया है?
नंदनी शर्मा WPL 2026 में GG के ख़िलाफ़
WPL में अपना सिर्फ़ दूसरा मैच खेल रहीं नंदनी को DC ने पहले बदलाव के तौर पर इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के 11वें ओवर में पहली विकेट ली और सोफ़ी डिवाइन को शतक से रोक दिया। फिर उन्हें पारी का आखिरी ओवर सौंपा गया, जहां उन्होंने पांच गेंदों में चार विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल था। पहले उन्होंने काश्वी गौतम को लॉन्ग ऑन पर कैच कराया, फिर कनिका आहूजा को स्टंप और राजेश्वरी गायकवाड व रेणुका सिंह को बोल्ड कर यह कारनामा पूरा किया। इस दौरान वह WPL में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बनीं।
ग्रेस हैरिस WPL 2025 में DC के ख़िलाफ़
178 रन का पीछा करते हुए DC को आख़िर ओवर में 34 रन की नामुमकिन लगने वाले लक्ष्य की ज़रूरत थी। उस पर नामक छिड़कते हुए हैरिस ने उनकी पारी को आख़िरी तीन विकेट लेकर समेट दिया। उन्होंने पहले निक्की प्रसाद को शॉर्ट गेंद पर मिडविकेट पर कैच कराया। फिर अरुंधति रेड्डी पीछे हटकर फ़ुलटॉस गेंद को कवर-पॉइंट पर दे बैठीं। उसके बाद मिन्नू मनि ख़ुद को रोक नहीं पाईं और तेज़ पटकी गई गेंद पर ज़ोर से शॉट मारने के चक्कर में हैरिस को ही वापस कैच दे बैठीं।
दीप्ति शर्मा हैट्रिक का जश्न मनाते हुए•BCCI
दीप्ति शर्मा WPL 2024 में DC के ख़िलाफ़
मेग लानिंग 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए DC को जीत की तरफ ले जा रही थीं, तभी दीप्ति की हैट्रिक ने मैच को पलट दिया। उन्होंने अपने तीसरे और पारी के 14वें ओवर की आख़िरी गेंद फ़ुल फेंकी, जिसे लानिंग स्वीप करते हुए चूक गईं और LBW हो गईं। इसके बाद DC को 12 गेंदों में 15 रन चाहिए थे और उनके छह विकेट बचे थे, तभी दीप्ति ने मैच पर फिर असर डाला। उन्होंने पहले एनाबेल सदरलैंड को बोल्ड किया, जो गेंद की लाइन को चूक गईं। अगली गेंद पर उन्होंने अरुंधति रेड्डी को फ़्लाइट दी, जिन्होंने बड़े शॉट का प्रयास किया लेकिन डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठीं। इससे दीप्ति की हैट्रिक पूरी हुई। एक गेंद बाद उन्होंने शिखा पांडे को भी अपनी गेंद पर कैच किया और चार विकेट लेकर यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) की एक रन की जीत सुनिश्चित की।
इसी वोंग WPL 2023 में UPW के ख़िलाफ़
वोंग WPL में हैट्रिक दर्ज करने वाली पहली खिलाडी थीं। उनके इस कमाल ने UPW को एलिमिनेटर में बाहर कर मुंबई इंडियंस (MI) को फाइनल में पहुंचाया था। उनकी पहली गेंद फ़ुलटॉस थी, जिसे किरण नवगिरे ने डीप मिडविकेट पर कैच दे दिया। फिर वोंग ने बहुत फ़ुल गेंद फेंकी, जिसे सिमरन शेख़ चूक गईं और बोल्ड हो गईं। अगली गेंद पर सोफ़ी एकलस्टन प्लेड ऑन हो गई और वोंग को WPL इतिहास का पहला हैट्रिक मिल गया।
