गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, कई रिकॉर्ड हुए धराशाई
भारत के नए कप्तान ने सुनील गावस्कर के 221 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जो क़रीब 50 साल से क़ायम था
शुभमन गिल, एजबेस्टन, 2025
पहले टेस्ट के बाद, हेडिंग्ली में, गिल ने कहा था कि उनका 147 का स्कोर काफ़ी नहीं था और उन्हें इसे और बड़ा करना चाहिए था। एजबेस्टन में वह ऐसा करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे और उन्होंने एक ऐतिहासिक बड़ी पारी खेली। बल्लेबाज़ी के अनुकूल परिस्थितियों में, उन्होंने अनुशासन के साथ बल्लेबाज़ी की। उन्होंने अपने अधिकांश बड़े शॉट्स के लिए न्यूनतम-जोखिम वाले स्ट्रोक्स पर भरोसा किया। इसी कारण से वह टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक लगाने में क़ामयाब रहे। दूसरे दिन के दूसरे सत्र में, उन्होंने इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया।
सुनील गावस्कर, 221, द ओवल, 1979
चौथी पारी की महान पारियों में से एक में, गावस्कर ने लगभग असंभव को संभव कर दिखाया था और चौथी और पांचवें दिन की पिच पर 438 रनों के लक्ष्य को लगभग हासिल कर लिया था। उन्होंने इयान बॉथम और बॉब विलिस जैसे गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ आठ घंटे से ज़्यादा बल्लेबाज़ी की थी। उस रोमांचक मैच में भारत लक्ष्य से 10 रन पीछे रह गया और केवल दो विकेट बचे थे।
राहुल द्रविड़, 217, द ओवल, 2002
भारत के 2002 के इंग्लैंड दौरे के चौथे टेस्ट तक द्रविड़ पहले ही सीरीज़ में दो शतक बना चुके थे। सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर थी। उस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 515 रन बनाए। द्रविड़ ने तीसरे और चौथे दिन एक विशिष्ट धैर्यपूर्ण दोहरा शतक लगाकर इंग्लैंड को करारा जवाब दिया जिसने उन्हें सीरीज़ में 600 से ज़्यादा रनों तक पहुंचाया। मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जिससे सीरीज़ बराबरी पर रही।
सचिन तेंदुलकर, 193, हेडिंग्ले, 2002
इंग्लैंड में यह भारत की प्रसिद्ध जीतों में से एक था। इस मैच में द्रविड़ और संजय बांगड़ ने तेंदुलकर के लिए आक्रामक पारी खेलने के लिए मंच तैयार किया। दूसरे दिन की शाम को रोशनी कम होने के साथ, उन्होंने आक्रामण शुरू किया और तीन छक्के लगाए। हालांकि वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए, भारत ने 628 रन बनाए और अंततः एक पारी से जीत हासिल की।
रवि शास्त्री, 187, द ओवल, 1990
कृष श्रीकांत को बाहर किए जाने के बाद, शास्त्री को भारत के 1990 के दौरे पर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका दी गई। उन्होंने लॉर्ड्स में शतक लगाया, और ओवल में बड़ा स्कोर बनाते हए 436 गेंदें खेलीं। इस तरह से भारत ने पहली पारी में 606 रन बनाए। इंग्लैंड को फॉलो-ऑन करना पड़ा लेकिन यह मैच ड्रॉ रहा और उन्होंने 1-0 से सीरीज़ जीत ली।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.