News

गुजरात ने रॉबिन मिंज और राजस्थान ने एडम ज़ैम्पा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

राजस्थान ने ऑलराउंडर और गुजरात ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ को किया साइन

तनुष कोटियान ने रणजी ट्रॉफ़ी में किया था अदभुत प्रदर्शन  ESPNcricinfo Ltd

गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज की जगह पर बी आर शरत को साइन किया है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने एडम ज़ैम्पा की जगह तनुष कोटियान को अपनी टीम में शामिल किया है। मिंज हाल ही में सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे और वह पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं। ज़ैम्पा ने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है।

Loading ...

बी आर शरत विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। अब तक उन्होंने 28 टी20 मैच खेलने के साथ ही 20 फ़र्स्ट-क्लास और 43 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। टी20 में उन्होंने 328 रन बनाए हैं। उन्हें गुजरात ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में साइन किया है।

हाल ही में मुंबई ने 42वीं रणजी ट्रॉफ़ी का ख़िताब अपने नाम किया है और उनकी इस जीत में तनुष कोटियान ने शानदार ऑलराउंड योगदान दिया था। मुंबई के लिए 23 टी20, 26 फ़र्स्ट-क्लास और 19 लिस्ट-ए मैच खेल चुके कोटियान को भी उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में साइन किया गया है।

Adam ZampaGujarat TitansRajasthan Royals