Features

एक ही टेस्ट पारी में कितनी बार तीन या उससे अधिक बल्लेबाज़ों ने अपना पहला शतक लगाया है?

क्या मिचेल सैंटनर भारत में टेस्ट की दोनों पारियों में छह विकेट हॉल लेने वाले पहले मेहमान स्पिन गेंदबाज़ हैं?

मिचेल ने लगातार तीन पारियों में 18 का स्कोर बनाया  BCCI

न्यूज़ीलैंड ने हाल ही में भारत का घर पर व्हाइटवॉश किया। क्या ऐसा पहले भी हुआ है? न्यूज़ीलैंड से डोनाल्ड मैकेंज़ी ने पूछा

Loading ...

मुंबई में लो स्कोरिंग मैच में न्यूज़ीलैंड की जीत से भारत को कीवी टीम ने 3-0 से उनके घर पर हराया जो कि भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब उन्हें घर पर तीन या उससे अधिक टेस्ट मैचों की श्रृंखला के सभी मैच हारने पड़े हैं। हालांकि वह 1999-00 में साउथ अफ़्रीका से 2-0 से भी श्रृंखला हारे थे।

यह 10वीं बार है जब किसी टीम ने कम से कम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में घर के बाहर क्लीन स्वीप किया हो। हां, अगर आप 2002-03 में ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के ऊपर 3-0 से जीत की गिनती करेंगे तो यह संख्या 11 होगी लेकिन तब श्रृंखला का पहला टेस्ट श्रीलंका और अन्य दो टेस्ट शारजाह में खेले गए थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं थी।

भारत में हालिया सीरीज़ में, डेरिल मिचेल ने लगातार तीन बार 18 का स्कोर बनाया। क्या यह टेस्ट में किसी बल्लेबाज़ द्वारा लगातार बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है? डेजन गिलेव्सकी ने ऑस्ट्रेलिया से पूछा

डेरिल मिचेल ने बेंगलुरु टेस्ट में 18 का स्कोर बनाया और इसके बाद उन्होंने पुणे में दोनों पारियों में 18-18 रन बनाए। मुंबई में पहली पारी में उन्होंने 82 रन बनाए।

लगातार तीन पारियों में एक ही स्कोर बनाने के लिहाज़ से यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर ज़रूर है। मिचेल से पहले एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ ने तीन बार लगातार 16 रन बनाए थे लेकिन इस मामले में सबसे आगे वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर नॉरबर्ट फिलिप हैं। उन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ किंग्सटन में 26 और 26 नॉटआउट बनाए थे और इसके बाद उन्होंने उसी साल बाद में भारत के ख़िलाफ़ बॉम्बे और बैंगलोर में 26 रनों की पारी खेली थी। अपने छोटे टेस्ट करियर में फिलिप ने सिर्फ़ 15 पारियां खेली, जिनमें पांच बार उन्होंने 26 का स्कोर बनाया।

अगर लगातार बार सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए जाने के प्रश्न को छोड़ दिया जाए तब टेस्ट करियर में पांच बार एक ही स्कोर बनाए जाने के मामले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने अब तक पांच बार 103 रनों की पारी खेली है। जबकि श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने पांच बार 85 और इंग्लैंड के केन बेरिंगटन ने 80 रन बनाए।

साउथ अफ़्रीका के तीन बल्लेबाज़ों ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक ही पारी में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। क्या यह पहले भी हुआ है? इंग्लैंड से क्रिस गोडार्ड ने पूछा

चट्टोग्राम टेस्ट में साउथ अफ़्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में टोनी डीज़ॉर्ज़ी (177), ट्रिस्टन स्टब्स (106) और ऑलराउंडर वियान मुल्डर (105) ने शतक जड़े, इससे पहले सिर्फ़ एक बार ही ऐसा हुआ था जब टेस्ट की एक पारी में तीन बल्लेबाज़ों ने अपना पहला शतक जड़ा था। ऐसा कारनामा वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने भारत के ख़िलाफ़ दिल्ली में नवंबर 1948 में किया था। उसी मैच में भारत के हेमू अधिकारी ने भी आपका पहला शतक (114 नाबाद) लगाया था।

मैंने वो सूची देखी है जिसमें दो गेंदबाज़ों ने ही सभी 20 विकेट लिए हों। लेकिन क्या ऐसा भी कभी हुआ है कि दो गेंदबाज़ों ने 19 विकेट लिए हों और एक बल्लेबाज़ रनआउट हुआ हो? टॉम कैंपबेल ने ऑस्ट्रेलिया से पूछा

हाल ही में यह सातवीं बार हुआ था जब दो गेंदबाज़ों ने मिलकर सभी 20 विकेट चटकाए हों। पाकिस्तान की इस स्पिन जोड़ी साजिद ख़ान और नोमान अली ने मुल्तान में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सभी 20 विकेट लिए। हालांकि यह टेस्ट क्रिकेट के पिछले 50 वर्ष और 1850 टेस्ट के इतिहास में पहली ऐसी घटना थी। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी बॉब मैसी (अपने डेब्यू पर) और डेनिस लिली ने 1972 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सभी 20 विकेट हासिल किए।

नोमान और साजिद ने रावलपिंडी में एक बार फिर 19 विकेट लेकर इस कारनामे को दोहरा ही दिया होता लेकिन ज़ाहिद महमूद ने इंग्लैंड के टॉप स्कोरर जेमी स्मिथ का विकेट निकाल लिया। यह 18वीं बार था जब दो गेंदबाज़ों ने एक ही टेस्ट में मिलकर 19 विकेट लिए थे।

क्या मिचेल सैंटनर भारत में टेस्ट की दोनों पारियों में छह विकेट हॉल लेने वाले पहले मेहमान स्पिन गेंदबाज़ हैं? इंग्लैंड से सुशांत जैन ने पूछा

जैसा कि यह सूची बता रही है, उसके मुताबिक अब तक सिर्फ़ 12 मेहमान स्पिनरों ने ही भारत में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए हैं। मुंबई टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले एजाज़ पटेल और सक़लैन मुश्ताक़ भारत में दो बार यह कारनामा करने वाले सिर्फ़ दो गेंदबाज़ हैं। एजाज़ ने 2021 में मुंबई में ही 14 विकेट चटकाए थे लेकिन उन्होंने दोनों पारियों में छह विकेट नहीं चटकाए थे। जैसा कि आपका सवाल है, मिचेल सैंटनर पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में 53 रन देकर सात और 104 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। उनसे पहले यह कारनामा 2017 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओ कीफ़ ने पुणे में दोनों पारियों में 52 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।

भारत में मेहमान स्पिनर द्वारा एक टेस्ट की दोनों पारियों में पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ रिची बेनॉड (नवंबर 1956), ऐशले मैलेट (दिसंबर 1969), ग्रेग मैथ्यूज़ (सितंबर 1986 में, मद्रास में हुए टाई मैच में), सक़लैन (1999 में चेन्नई और दिल्ली में) और मॉन्टी पानेसर (नवंबर 2012) हैं।

Daryl MitchellVirat KohliAjaz PatelMitchell SantnerPakistanIndiaNew ZealandEnglandEngland tour of PakistanNew Zealand tour of India

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर ने किया है।