Report

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को किया धाराशायी

ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक और धारदार गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत  Associated Press

ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विश्व कप मुकाबले में नीदरलैंड्स को 309 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 399/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम केवल 21 ओवर्स में 90 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई। यह विश्व कप इतिहास में रनों के अंतर से किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी जीत हो गई है।

Loading ...

कौन रहे मैच के मुख्य नायक?

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल मुख्य नायक रहे। वॉर्नर ने विश्व कप में लगातार अपना दूसरा शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का काम किया। वॉर्नर ने 93 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक और कुल मिलाकर संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विश्व कप शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बने हैं। मैक्सवेल ने केवल 40 गेंदों में विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया और पूरी तरह से मैच की दिशा को ही मोड़ दिया। मैक्सवेल की इस पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवरों में 131 रन जोड़े।

क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट रहा?

वॉर्नर को 32 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था जब मैक्स ओ'डाउड की गलती के चलते उन्हें रन आउट नहीं किया जा सका था। वॉर्नर और स्टीव स्मिथ दोनों ही नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े थे, लेकिन ओ'डाउड कवर पर गेंद को पकड़ ही नहीं पाए और इसके चलते वॉर्नर को वापस लौटने का मौका मिला। ये मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट माना जा सकता है। इसके बाद मैक्सवेल की पारी को मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जाएगा क्योंकि इसी पारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को दूसरी पारी शुरु होने से पहले ही मैच से लगभग बाहर कर दिया था।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

इस बड़ी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने चौथे स्थान पर खुद को और भी मजबूत कर लिया है। बड़े अंतर से जीत का मतलब ये भी है कि अब उनका रन-रेट भी सकारात्मक हो गया है। चौथे स्थान पर रन-रेट का महत्व आगे चलते हुए काफ़ी अधिक होगा और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने ये काफ़ी बेहतरीन जीत दर्ज की है। नीदरलैंड्स की टीम इस हार के साथ ही अंक तालिका में आखिरी स्थान पर चली गई है।

Glenn MaxwellDavid WarnerNetherlandsAustralia