मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

विश्व कप में 'बिग शो' मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ शतक, जानिए हर बड़े शॉट की कहानी

इस पारी की बदौलत मैक्सवेल विश्व कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

Glenn Maxwell could reverse with his eyes closed, Australia vs Netherlands, Men's ODI World Cup 2023, Delhi, October 25, 2023

मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान कई आकर्षक रिवर्स स्वीप लगाया  •  AFP/Getty Images

नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी शतकीय पारी खेलते हुए कई कीर्तिमान बना दिए हैं। मैक्सवेल का यह शतक वनडे विश्व कप में सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक लगाते हुए साउथ अफ़्रीका के ऐडन मारक्रम का रिकॉर्ड त़ोड़ा, जिन्होंने इससे पहले इसी विश्व कप में 49 गेंद में शतक लगाया था।
अगर सभी वनडे में विश्व कप में लगाए गए सबसे तेज़ शतकों को देखें तो मैक्सवेल का यह शतक चौथे पायदान पर है। उन्होंने अपनी पारी में कुल 8 सिक्सर और 9 चौके लगाए। आइए ईएसपीएनक्रिकइंफ़ों हिंदी के गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के जरिए जानते हैं कि कैसे मैक्सवेल सिक्सर और चौके लगाते हुए अपने शतक तक पहुंचे।
40.4 डलीडे, मैक्सवेल को, चार रन
इस बार बोलर नहीं रोक पाएंगे गेंद को, फुलर लेंथ की गेंद को स्ट्रेट ड्राइव किया गया सीधे बल्ले से , बोलर ने दाहिना पैर बढ़ाया गेंद को रोकने के लिए लेकिन गेंद नहीं रूकी
40.5 डलीडे, मैक्सवेल को, चार रन
कमाल का कवर ड्राइव, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, रूम और लेंथ ड्राइव करने लायक था, मैक्सवेल ने वही किया, एक्सट्रा कवर सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद
41.2 मीकरेन, मैक्सवेल को, चार रन
गोली निकली है मैक्सवेल के बल्ले से, लांग ऑन का खिलाड़ी सीमा रेखा पर लेकिन नहीं रोक पाएंगे गेंद को, फुलर लेंथ की गेंद को काफ़ी ज़ोर से ड्राइव गया था
42.3 वैन डर मर्व, मैक्सवेल को, चार रन
पैडल स्वीप किया गया, लेग स्टंप के क़रीब की फुलर लेंथ गेंद, काफ़ी फ़ाइन गई है गेंद, आराम से चौका मिलेगा, ऐसा प्रतीत हुआ कि बल्ले पर लगने के बाद मैक्सवेल के पैड पर भी लगी थी गेंद
43.1 मीकरेन, मैक्सवेल को, चार रन
थर्डमैन का फ़ील्डर ऊपर था, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बस सहला दिया गया, शॉर्ट थर्डमैन के फ़ील्डर के बाएं तरफ़ से गेंद सीमा रेखा के बाहर जाएगी
45.3 मीकरेन, मैक्सवेल को, चार रन
मैक्सवेल के पिटारे से निकला रिवर्स स्वीप, बेहतरीन कनेक्शन, डीप थर्डमैन की दिशा में सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद, धीमी गति की फुलर लेंथ गेंद पर जबर प्रहार
45.4 मीकरेन, मैक्सवेल को, छह रन
नो कोई भय, नो कोई फियर, शॉट देखिए और कहिए - ओह माई डियर, ओह माई डियर….बिगशॉ ने इस बार धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में पुल किया, बेहतरीन कनेक्शन
46.2 डलीडे, मैक्सवेल को, छह रन
ओ भाई साहब, सुंदर, शानदार, जबर रिवर्स स्वीप, ऑफ़ स्टंप पर की गई गेंद, हवाई प्रहार थर्डमैन की दिशा में, मैक्सवेल का तूफ़ानी अर्धशतक भी पूरा हुआ
46.4 डलीडे, मैक्सवेल को, छह रन
एक और रिवर्स स्वीप, माफ़ कीजिएगा, इसे रिवर्स पुल बोलना ज़्यादा सही होगा, एक और बार गेंद सीमा रेखा के बाहर, क्या ही कमाल कर रहे हैं मैक्सवेल, इस बार धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद
47.1 वैन बीक, मैक्सवेल को, छह रन
लम्ब दंड़ गोल पिंड धर पकड़ प्रतियोगिता में जो पिंड है न, वह खगोलीय पिंड बन कर आकाश में घूम रहा है, ओवर पिच गेंद को सीधे बल्ले से लांग ऑन के ऊपर से मारा गया, कमाल का कनेक्शन
47.3 वैन बीक, कमिंस को, चार रन
गरीबी में आटा गीला हो रहा है अब, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर आगे की तरफ़ भागे, कैच भी नहीं कर पाए और गेंद उन्हें छकाते हुए सीमा रेखा के बाहर चली गई
47.5 वैन बीक, मैक्सवेल को, छह रन
उड़न तश्तरी पर चढ़ कर गेंद गाना गा रही है - पंछी बनूं, उड़ती फिरं, मस्त गगन में... जानदार-शानदार-दमदार प्रहार, गेंद दर्शकों से मिलने गई है, सीमा रेखा के पार, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड थर्डमैन की दिशा में स्लाइस किया गया
48.1 डलीडे, मैक्सवेल को, चार रन
ओहोहोहोहोहो, बल्ले पर लगने के बाद मैदान पर कुछ देर के लिए सिर्फ़ गेंद हिल रही थी, फुलर लेंथ की गेंद पर सीधा शॉट लगाया गया लांग ऑफ़ की दिशा में, बेहतरीन प्रहार
48.2 डलीडे, मैक्सवेल को, चार रन
एक और बार उसी दिशा में शॉट लगाया गया है, इस बार लांग ऑफ़ के फ़ील्डर ने गेंद को डाइव कर के पकड़ना चाहा लेकिन उनके हाथ पर लग कर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई, ओवर पिच गेंदबाज़ी हो रही
48.3 डलीडे, मैक्सवेल को, छह रन
मैक्सवेल भाई थोड़ा तो टाइम दो टाइप करने का, बार-बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दे रहे हो, इस बार विकेट की लाइन में गेंद थी, बिग शॉ ने बल्ला चलाया और गेंद लेग साइड में सीमा रेखा के बाहर, सुंदर कनेक्शन, लाजवाब पारी खेल रहे हैं मैक्सवेल
48.4 डलीडे, मैक्सवेल को, छह रन
डलीडे भाई की आज ख़बर ली जा रही है, इस बार लेग स्टंप पर फुलटॉस गेंद, मैक्सवेल ने पहले बोलर को थैंक्स कहा और फिर उड़ा कर मारा फ़ाइन लेग की दिशा में, जबर प्रहार,काफ़ी ख़राब गेंदबाज़ी हो रही है
48.5 डलीडे, मैक्सवेल को, (नो बॉल) छह रन
40 गेंद में मैक्सवेल का शतक पूरा, भाई साहब आज तो दिल्ली में तूफ़ान ला दिया है मैक्सवेल ने, फिर फुलटॉस गेंद लेग स्टंप पर, इस बार तो इतनी ऊंची कि अंपायर ने नो बॉल भी करार दिया है, लांग लेग की दिशा में कमाल का प्रहार