रोहित शर्मा से गिरा आसान सा कैच, अक्षर पटेल की नहीं हो पाई हैट्रिक
अपने पहले ही ओवर में अक्षर ने लगातार दो विकेट लेने के बाद तीसरी गेंद पर भी कैच उठवा दिया था।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अपने पहले ही मैच में भारत ने बांग्लादेश के ऊपर शिकंजा कस दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और पावरप्ले में ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने भारत को जो शुरुआत दिलाई थी उसे अक्षर पटेल ने आगे बढ़ाया। पारी का नौवां और अपना पहला ओवर लेकर आए अक्षर ने अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को दो झटके दिए।
दूसरी गेंद पर उन्होंने काफी अच्छी लय में दिख रहे सलामी बल्लेबाज तंज़िद हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद केएल राहुल के दस्तानों में समा गई। इसकी अगली ही गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफ़िकुर रहीम को भी इसी तरह अक्षर ने आउट किया। उनकी हैट्रिक पूरी कराने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने दो स्लिप और लेग स्लिप भी लगा दिए थे।
अक्षर ने गेंद भी ऐसी डाली कि जिस पर नए बल्लेबाज़ ज़ाकेर अली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पहली स्लिप की ओर गई। वहां खड़े रोहित ने आसान सा कैच गिरा दिया जिसकी वजह से अक्षर की हैट्रिक पूरी नहीं हो पाई। अगर रोहित यह कैच पकड़ लेते तो अक्षर चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज़ बन जाते। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एकमात्र हैट्रिक जेरोम टेलर के नाम है, उन्होंने 2006 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली थी। आइए देखते हैं कैसा रहा अक्षर का वो शानदार ओवर।
8.1- पहली गेंद पैड पर लेंथ गेंद, डिफेंड किया
8.2- एक और विकेट मिलती हुई, इस बार अक्षर को, हालांकि काफी समय लिया था अंपायर ने, बाहर निकलती लेंथ गेंद को बैकफुट से कट के लिए गए थे, बाहरी मोटा किनारा लिया और आसान कैच राहुल के लिए
8.3- एक और विकेट और हैट्रिक पर अक्षर, बाहर निकलती गुड लेंथ की आगे की गेंद थी, उसको झुककर डिफेंड करने गए थे, लेकिन टर्न लेती गेंद बाहर निकली और आसान कैच एक बार फिर राहुल के लिए
8.4- लेकिन ये क्या पहले स्लिप पर रोहित ने एक आसान कैच टपका दिया है, बाहर निकलती फुल गेंद को डिफेंड करने गए थे, हलुआ कैच था बायीं ओर रोहित के, लेकिन आने के बाद हाथ से छिटक गई गेंद
8.5- बाहर की लेंथ गेंद को खेला कवर प्वाइंट पर
8.6- इस बार ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को डिफेंड किया
मैच के बाद अक्षर पटेल ने इस कैच के बारे में बात करते हुए कहा, "पहले ही ओवर में बहुत कुछ हुआ। पहले विकेट के लिए तो के एल राहुल ने अपील की थी, मुझे तो नहीं लगा था कि वह आउट है। उसके बाद एक और विकेट मिल गया। फिर जब एज़ लगा तो एज़ लगा तो मेरे को लगा कि हैट्रिक हो गया लेकिन फिर मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। मेरा कोई रिएक्शन था ही नहीं। यह सबसे होता है और इस खेल का हिस्सा है। मैं तो सेलीब्रेट भी करने वाला था। अगर वह विकेट आ जाता तो शायद यह पारी काफ़ी जल्दी ख़त्म हो सकती थी। विकेट काफ़ी धीमी है। हालांकि गेंद जैसे-जैसे पुरानी हो रही है, बल्लेबाज़ी आसान बनते जा रही है। मेरा रोल यही है कि टीम को जहां ज़रूरत है। वहां अक्षर पटेल रहेगा। काफ़ी अच्छा रहता है अगर टीम आप पर भरोसा करती है। इसे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है। मुझे लगता है कि यह काफ़ी आसान लक्ष्य है और हम आसानी से चेंज़ कर लेंगे।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.