द्रविड़ : टी20 विश्व कप से पहले कोई कार्यभार प्रबंधन नहीं
भारतीय मुख्य कोच ने कहा है कि अब से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक सर्वश्रेष्ठ एकादश का ही चयन होगा
जाफ़र : राहुल की जगह पंत ओपन करें, कोहली-रोहित का पुरानी लय में आना ज़रूरी
भारत और पाकिस्तान के सुपर 4 मुक़ाबले का प्रीव्यू वसीम जाफ़र के साथराहुल द्रविड़ स्पष्ट हैं कि भारत कार्यभार प्रबंधन की चिंता किए बिना टी20 विश्व कप की ओर बढ़ते हुए अब से अपना सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ खेलना चाहेगा।
द्रविड़ ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के एशिया कप सुपर 4 मुक़ाबले से एक दिन पहले कहा, "अगर कोई चोट या निगल नहीं होता है या किसी को बाहर रखने की ज़रूरत नहीं पड़े तो हम अपनी सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम या सर्वश्रेष्ठ संभावित एकादश खिलने के लिए यहां आए हैं जिसे हम चुन सकते हैं। अगले चार मैच में भी हम यह करेंगे, हालांकि यह निर्भर करता है कि कौन उपलब्ध है। हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम खिलाना चाहेंगे। अगले तीन या चार दिनों में कोई कार्यभार प्रबंधन नहीं होने वाला है, जब तक कि निश्चित रूप से यह हमें मजबूर न करे। हम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए हर एक मैच खेलना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। उसके बाद हमारे पास कार्यभार प्रबंधन करने के लिए समय होगा। अब से विश्व कप की ओर आगे बढ़ते हुए जब भी संभव हो हम सर्वश्रेष्ठ टीम खिलाना चाहते हैं। "
द्रविड़ ने ज़ोर दिया कि भारत वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा है और एक स्क्वाड पूल बनाने की तैयारी कर रहा है जो विभिन्न परिस्थितियों के लिए तैयार हो।
द्रविड़ ने कहा, "हम इन परिस्थितियों के अनुसार खेलने की कोशिश पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आपके पास 15 सदस्यीय दल में ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जिनको पिरस्थितियों की परवाह किए बिना आप सर्वश्रेष्ठ एकादश में खिला सकें। हमारे पास जिस तरह का दल है, उसे बनाने का यही प्रयास है। हम सफल हो सकते हैं और एक या दो क्षेत्रों में आपको अपने 15 सदस्यीय दल में कौशल का सही चयन नहीं मिल सकता है, लेकिन सभी पहलुओं को कवर करने का प्रयास हमेशा होता है।"
ऋषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक पर पूछे जाने पर द्रविड़ ने समझाया कि सर्वश्रेष्ठ एकादश परिस्थितियों और विपक्षी गेंदबाज़ी आक्रमण के आधार पर बदल सकता है और अभी तक कोई स्पष्ट पहली पसंद का विकेटकीपर बल्लेबाज़ नहीं है।
उन्होंने कहा, 'हम हालात के अनुसार खेलते हैं, हम परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, हम विपक्ष के अनुसार खेलते हैं, यह इस पर निर्भर करता है कि हम उस दिन क्या महसूस कर रहे हैं। पहली पसंद की प्लेइंग XI जैसी कोई चीज़ नहीं है। या यह कि यह पहली एकादश है और हम हर एक मैच और हर एक परिस्थिति में इसी के साथ खेलेंगे। यह हालात के अनुसार बदल जाएगा।
"उस दिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमने महसूस किया कि कार्तिक सही विकल्प थे। जैसा कि मैंने पहले कहा, किसी को भी नहीं चुनना हमेशा मुश्किल होता है। हम पंत को खिलाते हैं और डीके को छोड़ देते हैं तो बहुत से लोग नाराज़ हो जाते। हम उस पर विश्ववास नहीं करते हैं और ईमानदारी से कहूं तो हम उस पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं।
भारत टी20 क्रिकेट में अपने बल्लेबाज़ी के रवैये को बदलने की कोशिश कर रहा है और पहले की तुलना में शुरुआती आक्रामकता को और देर तक जारी रखने की कोशिश रहा है। द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़ियों के मन में कोई भ्रम नहीं है, 'आक्रामक' की परिभाषा हालात और परिस्थितियों के हिसाब से बदली.
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांसर कुणाल किशोर ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.