पाकिस्तान चैंपियंस के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल नहीं खेलेगी इंडिया चैंपियंस
पाकिस्तान चैंपियंस को फ़ाइनल में प्रवेश मिलेगा और ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ़्रीका चैंपियंस में से किसी एक के साथ उन्हें फ़ाइनल खेलना होगा

भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े राजनीतिक हालात के बीच इंडिया चैंपियंस ने WCL में पाकिस्तान चैंपियंस के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला खेलने से इनकार कर दिया है। यह मुक़ाबला गुरुवार को बर्मिंघम में खेला जाना था लेकिन अब पाकिस्तान चैंपियंस को फ़ाइनल में प्रवेश मिलेगा और साउथ अफ़्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच होने वाले सेमीफ़ाइनल के विजेता के साथ उनकी ख़िताबी भिड़ंत होगी।
इंडिया चैंपियंस टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, पीयुष चावला, यूसुफ़ पठान, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी हैं, उन्होंने 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के ख़िलाफ़ ग्रुप मुक़ाबला खेलने से भी इनकार कर दिया था। अंक तालिका में इंडिया चैंपियंस तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही थी।
जहां पिछली बार दोनों टीमों के बीच अंक साझा हुए थे वहीं इस बार पाकिस्तान चैंपियंस को फ़ाइनल में सीधा प्रवेश मिल गया है जो कि 2 अगस्त को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और पाकिस्तान का 14 सितंबर को UAE में एशिया कप के मुक़ाबले में आमना-सामना होना है। जबकि महिला वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का मुक़ाबला 6 अक्तूबर को कोलंबो में होना है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.