ख़बरें

विश्व चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द

धवन ने एक बयान जारी कर कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति और दोनों देशों के बीच तनाव को पीछे हटने का कारण बताया गया है

Shoaib Malik and Shikhar Dhawan share a light moment during a drinks break, India v Pakistan, World Cup 2019, Manchester, June 16, 2019

Shoaib Malik और Shikhar Dhawan दोनों इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं  •  Getty Images

बर्मिंघम में रविवार को विश्‍व चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला वेटरन्स क्रिकेट मैच रद्द कर दिया गया है, क्योंकि शिखर धवन सहित भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों देशों के बीच "मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति और मौजूदा तनाव" के कारण इसमें भाग लेने से इनकार कर दिया है।
अप्रैल में भारत में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव पैदा हो गया था जिसके कारण IPL और PSL को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था।
हालांकि WCL के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यह ख़बर सुनने के बाद कि पाकिस्तान हॉकी टीम इस वर्ष भारत का दौरा करेगी और दोनों देशों की अंडर-16 टीमों के बीच हाल ही में वॉलीबॉल मैच को देखने के बाद टूर्नामेंट में इस मैच की योजना बनाई थी, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ की टीमें भी शामिल हैं। "इस मैच से अनजाने में हमारे भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असुविधा हुई है, तो हम इस मैच का रद्द करते हैं।"
धवन ने एक्स पर अपने बयान का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें लिखा था, "यह औपचारिक रूप से दोहराया जाता है कि श्री शिखर धवन आगामी WCL में पाकिस्तान टीम के ख़‍िलाफ़ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे। यह चर्चा 11 मई 2025 को कॉल और व्हाट्सएप पर हमारी बातचीत के दौरान पहले ही हो चुकी थी।"
"हमारी वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति और भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए, श्री धवन और उनकी टीम ने उचित विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है। हम इस मामले में लीग से सम्मानपूर्वक समझ और सहयोग का अनुरोध करते हैं।"
WCL का दूसरा संस्करण 18 जुलाई को बर्मिंघम में शुरू हुआ और अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था, लेकिन रविवार का मैच भारत का पहला मैच होने वाला था। युवराज सिंह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं जबकि मोहम्मद हफ़ीज़ पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं।
टूर्नामेंट की छह टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी, उसके बाद शीर्ष चार टीमें 31 जुलाई को होने वाले सेमीफ़ाइनल और 2 अगस्त को होने वाले फ़ाइनल में पहुंचेंगी। टूर्नामेंट बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में खेला जाएगा। यह देखना बाक़ी है कि अगर भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट में आगे चलकर नॉकआउट मुक़ाबले में उतरते हैं तो क्या होगा।