एशिया कप : 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने
आठ टीमों के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित रूप से तीन बार मुक़ाबला हो सकता है
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Jul-2025 • Updated on 03-Aug-2025
आठ टीमों के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित रूप से तीन बार मुक़ाबला हो सकता है • AFP/Getty Images
भारत और पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों ही देश ग्रुप ए में रहेंगे और उनके साथ ओमान और UAE भी शामिल हैं। प्रतियोगिता 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच UAE में आयोजित होगी। भारत और पाकिस्तान का महामुक़ाबला रविवार 14 सितंबर को दुबई में होगा।
ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हान्गकॉन्ग हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें दूसरे चरण के लिए चार टीमों के एक अन्य ग्रुप में जाएंगी, और उस ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को होने वाले फ़ाइनल में पहुंचेंगी।
दुबई में ही फ़ाइनल सहित कुल 11 मुक़ाबले खेले जाएंगे जबकि अबू धाबी आठ मुक़ाबलों की मेज़बानी करेगा।
पिछले सप्ताह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ़ मोहसिन नक़वी ने टूर्नामेंट की घोषणा की थी। प्रतियोगिता का ये संस्करण T20I फ़ॉर्मैट में खेला जाएगा, जिसमें आठ टीम शिरकत करेंगी। ACC के पांच पूर्ण सदस्य (अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका) के अलावा UAE, ओमान और हॉन्गकॉन्ग के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।
गुरुवार को ढाका में हुई ACC की वार्षिक बैठक में एशिया कप ही अहम मुद्दा था। मई में भारत-पाकिस्तान सैन्य झड़प के बाद टूर्नामेंट के 17वें संस्करण का भाग्य अनिश्चितता में पड़ गया था।
भारत इस प्रतियोगिता का मेज़बान है लेकिन BCCI और PCB के बीच हुए समझौते के बाद इसे UAE में आयोजित किया जा रहा है। अगले तीन सालों तक जिस प्रतियोगिता में भारत और पाकिस्तान दोनों शामिल रहेंगे, उसे तटस्थ्य स्थान पर कराने का क़रार दोनों बोर्ड के बीच हुआ है। यह समझौता चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के ठीक पहले हुए था, जिसके बाद भारत ने अपने सारे मुक़ाबले दुबई में खेले थे जिसमें मेज़बान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी एक मुक़ाबला शामिल था। प्रतियोगिता का फ़ाइनल भी दुबई में हुआ था जिसे भारत ने जीता था।
भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला, एशिया कप में अब तक का सबसे आर्थिक रूप से लाभदायक मुकाबला है। टूर्नामेंट के प्रारूप और एक ही ग्रुप में होने के कारण, भारत-पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मैच होने की संभावना है, दूसरा मैच संभवतः 21 सितंबर को हो सकता है। इसके अलावा फ़ाइनल में अगर यही दोनों टीमें पहुंची तो तीसरे भारत-पाक मैच की संभावना बन सकती है। हालांकि, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कभी फ़ाइनल नहीं हुआ है।
भारत गत विजेता है, जिसने 2023 में पिछले संस्करण के फ़ाइनल में श्रीलंका को हराया था। श्रीलंका ने पिछला T20I संस्करण जीता था, उन्होंने 2022 में फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराया था।