मैच (13)
Women's Hundred (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
Men's Hundred (2)
One-Day Cup (8)
ख़बरें

भारत बुमराह पर बहुत आख़िरी समय पर निर्णय लेगा

वे दो स्पिनर खिलाने को भी तैयार हैं, दूसरा स्पिनर वॉशिंगटन हो सकते हैं जिससे बल्‍लेबाज़ी में गहराई मिलेगी

Jasprit Bumrah prepares to bowl at the nets, Birmingham, June 30, 2025

Jasprit Bumrah ने लगातार दो दिन गेंदबाज़ी में अभ्‍यास किया है  •  Getty Images

जसप्रीत बुमराह फ़‍िट हैं और ऐजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए उपलब्‍ध हैं, लेकिन भारत अभी यह बताने को राजी नहीं है कि वह यह टेस्‍ट खेलेंगे या अगला, क्‍योंकि पहले ही उन्‍होंने बता दिया था कि वह इस सीरीज़ में तीन ही टेस्‍ट खेलेंगे। पिच पर थोड़ी-बहुत घास होने के कारण वे दो स्पिनरों को खि‍लाने के लिए भी तैयार हैं, जो नीचे से सूखी है। हालांकि, दूसरा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर हो सकता है, क्योंकि भारत बल्लेबाज़ी की गहराई को लेकर चिंतित है।
ऐजबेस्‍टन टेस्‍ट के दो दिन पहले भारत के सहायक बल्‍लेबाज़ी कोच रयान टेन डशकाटे ने कहा, "बुमराह खेलने के लिए तैयार हैं। यह इसके बारे में है कि हम चार टेस्‍ट कैसे संभालते हैं, हम इस बारे में कॉल बेहद अंतिम समय पर लेंगे। मैं मौसम के बारे में बात कर रहा हूं, कैसे पिच खेलेगी, क्‍या हम उनको लॉर्ड्स टेस्‍ट तक बचा सकते हैं, हो सकता है मैनचेस्‍टर के लिए या द ओवल के लिए बचा सकते हैं? तो यही सब फ़ैक्‍अर हैं, लेकिन आपने उनको कल ट्रेनिंग करते देखा है। तो ऐसा नहीं है कि वह खेलने के लिए फ़‍िट नहीं है। आज भी उन्‍होंने थोड़ा अभ्‍यास किया। तो ऐसा नहीं है कि वह खेलने के लिए फ़‍िट नहीं है। यह केवल उन पहेली के टुकड़ों को फ़‍िट करने का प्रयास है, जिससे हम उससे जो कुछ भी जानते हैं, उसका अधिकतम लाभ उठा सकें।"
इंग्लैंड में मौसम के पूर्वानुमान को सत्य मानकर नहीं चलना चाहिए लेकिन यहां पर पहले, चौथे और पांचवें दिन बारिश का अनुमान है। यह भी अनुमान है कि इंग्‍लैंड की पिच बाद में जाकर पाटा हो जाती है, जिससे टीमों को परिणाम के लिए अधिक समय नहीं मिलेगा। इसको दिमाग़ में रखते है, भारत बुमराह को बचाए रखने के बारे में सोच सकता है।
उनका यह भी मानना ​​है कि पिच की सूखी प्रकृति उन्हें अपने धीमे गेंदबाज़ों के साथ अतिरिक्त स्ट्राइकिंग क्षमता प्रदान करती है। टेन डशकाटे ने इस पर कहा, "हम बस चाहते हैं कि दो ऐसे गेंदबाज़ खेलें। इससे हम बल्‍लेबाज़ी की गहराई की कमी से भी निपट लेंगे। तीनों ही स्पिनर बहुत अच्‍छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं। वॉशी बल्‍लेबाज़ी भी काफ़ी अच्‍छी कर रहे हैं। तो यह बस किस संयोजन के साथ जाने वाली बात है? ऑलराउंडर स्पिनर या विशेषज्ञ स्पिनर? और हां आपको दोबारा एक गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के साथ खेलना ही पड़ेगा।"
"तो ऐसी बहुत सारी अलग-अलग योजनाएं हैं। विकेट पर 11 एमएम की घास इस समय है, हो सकता है 11 या 12। मुझे याद नहीं कि दोनों में से कौन सा मैदान है, लेकिन यह काफ़ी घास वाला मैदान है। यह पिच नीचे से काफ़ी सूखी है, लेकिन बुधवार को बारिश का पूर्वानुमान भी है, इसलिए फिर से दो विकल्पों पर विचार करने की कोशिश कर रहा हूं कि हम किस तरह से आक्रमण करना चाहते हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि इस टेस्ट में दो स्पिनर खेलेंगे।"
सीरीज़ की शुरुआत में कप्‍तान शुभमन गिल ने कहा था कि वह चार पुछल्‍ले बल्‍लेबाज़ों के साथ खेलने के लिए तैयारी कर रहे थे जिससे उनके कम से कम स्‍कोर पर 20 विकेट मिल सके, टेन डशकाटे ने सुझाव दिया कि ऐसा करना जितना मुश्किल है, उतना कहना आसान। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस विकल्प पर कितनी गंभीरता से विचार किया है, ख़ासकर यह देखते हुए कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से ही वे इस संतुलन के साथ कैसे संघर्ष कर रहे हैं, तो टेन डोशेट ने कहा, "हमने चार पुछल्‍ले बल्‍लेबाज़ों के खेलने पर चर्चा की है। और जब आप 3 विकेट पर 430 रन बनाते हैं, तो यह बिल्कुल ठीक है, लेकिन जब आप 5 विकेट पर 200 रन बनाते हैं, तो यह बहुत अलग खेल होता है।"
"इसलिए, रणनीति को मैनेज करने के लिए हम प्रत्येक गेंदबाज़ को व्यक्तिगत रूप से देख रहे हैं, हमें लगता है कि वे विकेट ले सकते हैं, और फिर यह संतुलन बनाने की कोशिश करना है, जितना संभव हो सके यह देखने की ज़रूरत है कि किस संयोजन के साथ टेस्‍ट में उतना बेहतर होगा, लेकिन आपको 20 विकेट चाहिए। इसलिए आक्रामक हिस्सा स्पष्ट रूप से किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना है जो विकेट भी ले सके, और हम इससे जूझ रहे हैं। हम इस बारे में बात करना बंद नहीं करते। हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"

टेन डशकाटे : रेड्डी मैच खेलने के बहुत क़रीब हैं

यशस्‍वी जायसवाल के लीड्स में तीन कैच छोड़ने के बाद भारत ने अभ्‍यास सत्र के दौरान अपने स्लिप फ़ील्‍डरों को बदला। पहली तीन स्लिप में करुण नायर, केएल राहुल और गिल समान थे लेकिन चौथी स्लिप और गली में साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को देखा गया। टेन डशकाटे ने कहा कि इस बदलाव का हेडिंग्‍ली से कुछ लेना देना नहीं है लेकिन हम ऑलराउंड फ़ील्‍डर्स निखारने को देख रहे थे, जिससे जायसवाल ने शॉर्ट लेग पर अभ्‍यास किया। हालांकि उन्‍होंने कहा कि टीम में जगह बनाने की दौड़ में रेड्डी वापस आ गए हैं। लीड्स में रेड्डी पर शार्दुल ठाकुर को तवज्‍ज़ो दी गई थी लेकिन उन्‍होंने केवल 16 ओवर किए और बल्‍ले से कोई योगदान नहीं दिया।
टेन डशकाटे ने कहा, "वह मैच खेलने के बेहद क़रीब है। बिल्‍कुल वह ऑस्‍ट्रेलिया में शानदार थे, उनका टीम में आना और इस तरह से खेलना बेहतरीन था। तो संतुलन को देखते हुए पिछले मैच में हम गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के साथ जाना चाहते थे, जिससे हमें लगा कि शार्दुल हमको गेंदबाज़ी में थोड़ा आगे रखेगा। हम इस पहेली को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि हम बल्‍लेबाज़ी ऑलराउंडर को ला सकें और बिल्‍कुल नीतीश हमारा प्रीमियर बल्‍लेबाज़ी ऑलराउंडर है। तो मैं कह सकता हूं कि इस टेस्‍ट में उसके खेलने की प्रबल संभावना है।"
पूर्ण रूप से सीम गेंदबाज़ी ऑलराउंडर नहीं होना भारत के लिए सिर का दर्द हो सकता है, जिन्हें बल्लेबाज़ी की गहराई और गेंदबाज़ी में पैठ बनाने के बीच संतुलन बनाने में कोई संतुष्टि नहीं मिली है। इसके अलावा, बुमराह का सिर्फ़ तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध होना भी उनकी मदद नहीं करता। जब उनसे पूछा गया कि क्या बुमराह को पहले टेस्ट में खिलाने का सिर्फ़ यह प्रलोभन था क्योंकि 2-0 से वापसी करना बेहद मुश्किल हो सकता है, तो टेन डशकाटे ने कहा, "हां, लेकिन हमें यह भी लगता है कि हम 1-1 से बराबरी कर सकते हैं या जसप्रीत के बिना स्कोर 1-0 पर बनाए रख सकते हैं, और फिर, यह सीरीज़ के आखिरी चरण में अंडे डालने जैसा है। हमें किसी न किसी चरण में उसकी ज़रूरत भी पड़ने वाली है। आपको यह तय करना होगा कि आप अपना सबसे मज़बूत खिलाड़ी कब खेलने जा रहे हैं।"
"और यही मैं मौसम और उस सब के बारे में बात कर रहा था, लेकिन हमें लगता है कि हम जो भी करें, हम इस टेस्ट मैच में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, और आप जानते हैं, हम दूसरी पारी में जसप्रीत के बिना काफ़ी क़रीब आ गए थे जब उसे कोई विकेट नहीं मिला, और आप किसी भी मामले में केवल एक गेंदबाज़ के साथ टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सकते हैं, और गेंदबाज़ इस बात से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं कि उन्हें विकेट लेने की ज़रूरत है। माफ़ कीजिए, मैं आपको इससे अधिक ठोस जवाब नहीं दे सकता, लेकिन हम अगले 48 या 24 घंटों में यह तय करेंगे कि हम जसप्रीत का प्रबंधन कैसे करेंगे।"

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo वरिष्‍ठ लेखक हैं।