UPW के ख़िलाफ़ क्या MI बदलेगी अपना एकादश?
दोपहर के मैच में पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला ले सकती है टॉस जीतने वाली टीम
ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Jan-2026 • 18 hrs ago
मुंबई इंडियंस को पिछले मुक़ाबले में यूपी वॉरियर्ज़ के हाथों हार झेलनी पड़ी थी • BCCI
दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) तीन दिन में दूसरी बार यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) से भिड़ेगी। पहले मैच में UPW को जीत मिली थी, देखते हैं इस रिवर्स मुक़ाबले में किस टीम की क़िस्मत चमकेगी?
टीम समाचार
अमनजोत कौर ने पिछले मैच में बल्लेबाज़ी की शुरुआत की थी, लेकिन हल्की चोट के कारण गेंदबाज़ी नहीं कर पाईं। अगर अमनजोत शनिवार के मैच के लिए फ़िट नहीं होती हैं, तो उनकी अनुपस्थिति से MI की शीर्ष क्रम की परेशानी और बढ़ जाएगी। दूसरा बड़ा सवाल यह है कि क्या वे शीर्ष क्रम में आक्रामकता जोड़ने के लिए हेली मैथ्यूज़ को वापस लाना चाहेंगी। क्या वे पिछले दो मैचों में सबसे महंगी गेंदबाज़ों में शामिल एमेलिया कर को बाहर करने के बारे में भी सोचेंगी?
मुंबई इंडियंस (संभावित): 1 अमनजोत कौर, 2 जी कमलिनी (विकेटकीपर), 3 नैट सिवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 निकोला केरी, 6 एमेलिया कर, 7 एस सजना, 8 पूनम खेमनार, 9 शबनम इस्माइल, 10 संस्कृति गुप्ता, 11 त्रिवेणी वशिष्ठ
UPW अपनी आदर्श एकादश के क़रीब दिख रही है और शायद ही वे कोई बदलाव करना चाहेंगी। यह देखना बाक़ी है कि क्या वे शीर्ष क्रम में किरण नवगिरे को और मौक़े देंगी या एक साल पहले अंडर-19 विश्व कप की प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रही जी तृषा को मौक़ा मिलेगा?
यूपी वॉरियर्ज़ (संभावित): 1 मेग लानिंग (कप्तान), 2 किरण नवगिरे/जी तृषा, 3 फ़ीबी लिचफ़ील्ड, 4 हरलीन देओल, 5 क्लॉय ट्रायन, 6 दीप्ति शर्मा, 7 श्वेता सेहरावत, 8 सोफ़ी एकलस्टन, 9 आशा शोभना, 10 शिखा पांडे, 11 क्रांति गौड़
पिच और परिस्थितियां
शाम के मैचों में टॉस का फ़ैसला आसान होता है, लेकिन दोपहर 3 बजे के मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने की संभावना थोड़ी बढ़ जाती है। हालांकि, औसतन T20 में टीमें अब लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करती हैं। दोपहर के मैच में मौसम गर्म रहेगा। मैच शुरू होने पर तापमान शुरुआती 30 डिग्री के आसपास होगा और अंत तक सिर्फ़ कुछ डिग्री ही कम होगा।
नवी मुंबई में पिछले दो दिनों से गेंद ज़ोरदार स्विंग हो रही है, जिससे पावरप्ले में काफ़ी दिक्कतें आई हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार दोपहर धूप में भी गेंद स्विंग करती है या नहीं, ख़ासकर तब, जब दोनों टीमों के पास स्विंग गेंदबाज़ मौजूद हैं।
