उंगली में लगी चोट के बावजूद बल्लेबाज़ी कर सकते हैं रूट
जेम्स एंडरसन ने कहा, "उम्मीद है कि कल वह मैदान पर आएंगे और उन्हें बल्ले को पकड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी"
ESPNcricinfo स्टाफ़
04-Feb-2024
दिन के आठवें ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर श्रेयस अय्यर के बल्ले का किनारा लगा था, गेंद रूट के आगे गिरी थी। इसी दौरान उन्हें दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई थी। इससे पहले अभ्यास के दौरान भी उन्हें इसी उंगली में चोट लगी थी। इसके कारण रूट काफ़ी दर्द में दिख रहे थे। सुबह के सेशन में वह काफ़ी समय तक मैदान से बाहर थे। इसके बाद उम्मीद थी कि वह फिर से मैदान में फ़ील्डिंग के लिए आएंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। .
रूट के चोटिल होने का मतलब था कि इंग्लैंड के पास एक गेंदबाज़ी विकल्प की कमी थी लेकिन इसके बाद भी वे भारत को 255 के स्कोर पर ऑलआउट करने में सफल हो गए। कम अनुभव होने के बाद भी टॉम हार्टली, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने कुल आठ विकेट लिए।
इंग्लैंड को सीरीज़ में 2-0 से लीड हासिल करने के लिए 399 की आवश्यकता है। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक उनकी टीम ने एक विकेट के नुक़सान पर 67 रन बना लिए थे।
एंडरसन ने रूट की चोट के बारे में बताया कि मैदान से उनकी अनुपस्थिति एहतियाती थी। इंग्लैंड की मेडिकल टीम ने रूट के उपचार और उंगली पर बर्फ़ लगाने में पूरा दिन बिताया। इस ख़बर के लिखे जाने तक रूट को स्कैन के लिए भी नहीं ले जाया गया था।