मैच (23)
IND(W) vs SL(W) (1)
विजय हज़ारे ट्राफ़ी (19)
ILT20 (2)
BBL (1)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड की अगुवाई करेंगे ब्रेसवेल

चोट से उबर रहे नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर T20I सीरीज़ में वापसी करेंगे

ESPNcricinfo स्टाफ़
24-Dec-2025 • 5 hrs ago
Michael Bracewell celebrates a wicket with Mitchell Santner, New Zealand vs West Indies, 5th T20I, Dunedin, November 13, 2025

मिचेल सैंटनर के साथ विकेट का जश्न मनाते हुए माइकल ब्रेसवेल  •  Getty Images

बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जेडन लेनॉक्स को अगले महीने होने वाले भारत दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड की सीमित ओवर टीमों में पहली बार जगह मिली है। इसके अलावा वनडे दल में ऑलराउंडर क्रिस्टन क्लार्क, लेग-स्पिन ऑलराउंडर आदित्य अशोक, तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर जॉश क्लार्कसन और तेज़ गेंदबाज़ माइकल रे को भी बुलावा मिला है। रे ने इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
माइकल ब्रेसवेल 15 सदस्यीय वनडे टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर जांघ की चोट से उबर रहे हैं। सैंटनर T20I टीम की कप्तानी के लिए वापसी करेंगे। इस टीम में बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाज़ बेवन जैकब्स और टिम रॉबिनसन के साथ-साथ मार्क चैपमैन और मैट हेनरी भी शामिल हैं। चैपमैन टखने और हेनरी पिंडली की चोटों से उबर रहे हैं।
केन विलियमसन SA20 में अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जहां वह डरबन सुपरजायंट्स के लिए खेलेंगे।
क्लार्क को पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ के दौरान और फिर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट टीम में बुलाया गया था, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर सके थे। नेथन स्मिथ, विलियम ओ'रूर्क और ब्लेयर टिकनर को क्रमशः साइड, पीठ और कंधे की चोटों के कारण नहीं चुना गया है, जबकि टॉम लेथम अपने तीसरे बच्चे के जन्म के कारण वनडे नहीं खेलेंगे। तेज़ गेंदबाज़ काइल जेमीसन और ज़ैक फ़ॉक्स दोनों दलों का हिस्सा हैं, जबकि रचिन रवींद्र और तेज़ गेंदबाज़ जैकब डफ़ी को व्यस्त घरेलू सीज़न के बाद वनडे से आराम दिया गया है।
न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा, "उपमहाद्वीप में खेलना स्पष्ट रूप से न्यूज़ीलैंड की परिस्थितियों से काफ़ी अलग होता है। इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को इन हालात से जितना ज़्यादा परिचित करा सकें, वह T20 विश्व कप से पहले निश्चित रूप से फ़ायदेमंद होगा।"
मिचेल हे और डेवन कॉन्वे क्रमशः वनडे और T20I में विकेटकीपिंग करेंगे। लॉकी फ़र्ग्यूसन (ILT20), ऐडम मिल्न (SA20), फ़िन ऐलन और टिम साइफ़र्ट (दोनों BBL) T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सीरीज़ के आख़िरी चरण में T20I दल से जुड़ेंगे।
दौरे की शुरुआत 11 जनवरी से वड़ोदरा में होने वाली वनडे सीरीज़ से होगी, जबकि पांच मैचों की T20I सीरीज़ 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होगी।

भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड वनडे दल

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, क्रिस्टन क्लार्क, जॉश क्लार्कसन, डेवन कॉन्वे, ज़ैक फ़ॉक्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकल्स, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल रे, विल यंग

भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड T20I दल

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफ़ी, ज़ैक फ़ॉक्स, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फ़िलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिनसन, ईश सोढ़ी